Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

‘चकिया के बाहुबली’ का कानपुर होगा नया ठिकाना, इलाहाबाद में एक सीट तक को मोहताज!

UP elections 2017

पूर्वी उत्तर प्रदेश की राजनीति में रूचि रखने वाले ‘अतीक अहमद’ नाम से परिचित ना हों ऐसा संभव नहीं है। 25 जनवरी 2005 वो तारीख़ है जो इस नाम से आपका परिचय कराती है, बसपा विधायक राजूपाल की हत्या कुछ यूँ की गयी थी मानों कोई फिल्म का सीन हो। शहर पश्चिमी के बसपा विधायक राजू पाल जब अपने काफिले संग घर लौट रहे थे तब सुलेमसराय जीटी रोड पर अचानक ऐसी फायरिंग शुरू हो गयी कि शहर थर्रा उठा था। गोलियों से छलनी राजूपाल को उस वक़्त ऑटो से जीवन ज्योति हॉस्पिटल ले जाया गया था जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

शिवपाल ने टिकट बंटवारे से रामगोपाल और अखिलेश को रखा दूर!

राजू पाल की हत्या के बाद ही शुरू हुआ था अतीक का डाऊनफॉल

12 विधानसभा सीट वाले शहर में हुए एक सीट को मोहताज 

राजनीति वो खेल है जहाँ अर्श से फर्श पर आने में समय नहीं लगता, जहाँ खेल के 99 फीसदी हिस्से में तो नेतागण हावी होते हैं पर 1 फ़ीसदी खेल खेलने वाली जनता ही इस पर राज़ करती है। 90 के दशक और आज के दशक में जमीन-आसमान का फर्क है, अब जनता ‘गुंडों’ का राजनीति में आना पसंद नहीं करती, अब जनता अपने वोट के कीमत को समझती है और यह बात आने वाले विधानसभा चुनावों में साफ़ हो जाएगी।

Related posts

देश के 72 वें गणतंत्र दिवस पर उत्तरप्रदेश में राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधान भवन फहराया तिरंगा।

Desk
4 years ago

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा एएमयू को आतंकी विचारों का अड्डा बताने पर एएमयू में पैदा हुआ उबाल, छात्रसंघ पूरी अलिग विरादरी को साथ लेकर राष्ट्रपति को शिकायत पत्र लिखकर सुब्रमण्यम की सदस्यता खत्म करने की करेगा मांग, सुब्रमण्यम के खिलाफ मानहानि का वाद भी करेंगे दायर, मांग पूरी न हुई तो दिल्ली में जाकर प्रदर्शन की दी चेतावनी, सलमान खुर्शीद के बयान का भी किया समर्थन।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

दशहरा के अवसर पर पीएम मोदी के लखनऊ आने पर सुरक्षा इन्तेजाम कड़े

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version