Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बसपा के प्रत्याशी पर बजरंगी ने साधा निशाना ।

bajrangi-targeted-the-bsp-candidate

bajrangi-targeted-the-bsp-candidate

बसपा के प्रत्याशी पर बजरंगी ने साधा निशाना ।

सुल्तानपुर ।

जनपद के इसौली विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ओम प्रकाश पाण्डेय उर्फ बजरंगी ने चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी बसपा के प्रत्याशी यश भद्र सिंह उर्फ मोनू व उनके बाहुबली भाई पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है । जिसका प्रमाण अभी गत दिनों पूर्व बसपा प्रत्याशी बनाए गए यश भद्र सिंह मोनू के बड़े भाई पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू द्वारा समाजवादी पार्टी सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अनूप संडा के पक्ष में मतदान करने को लेकर ऐलान किया गया । जिससे एक बात तो साफ हो गई है कि चन्द्र भद्र सिंह सोनू ना सपा के हैं , ना बसपा के बल्कि वह विरोधियों के खिलाफ मुखर रहने वाले एक दल बदलू हैं । जिसका नुकसान साफ तौर पर बसपा के सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र सीट के मौजूदा समय बसपा प्रत्याशी डॉ डीएस मिश्रा को भी देखने को मिलने वाला है , वही बजरंगी ने कहा कि इस बार ना अली , ना बली इस बार इसौली में सिर्फ बजरंगबली । बताते चलें कि इसौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश पांडे उर्फ बजरंगी संघ के करीबी व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के करीबी बताए जाते हैं । बताते चलें कि जिनके चलते भारतीय जनता पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बजरंगी को प्रत्याशी बनाया था , लेकिन महज चंद मतों के अंतराल में आने के चक्कर में इनको पराजय का सामना करना पड़ा था । वहीं इस बार बजरंगी ने हिंदू ब्राह्मण ओबीसी कार्ड खेलते हुए भारतीय जनता पार्टी को विजय पताका फहराने का वायदा किया है । जो कि इस बार देखने को भी मिल रहा है , भाजपा प्रत्याशी बजरंगी के पुत्र सनी पांडे ने इस चुनावी समर का कमान संभालते हुए अपने पिता के सारथी बनते नजर आए और कहा कि योगी जी मुख्यमंत्री बनेंगे और मेरे पिता इसौली के जनप्रिय विधायक बनते हुए बाहुबली भाइयों के अराजकता के माहौल को खत्म करते हुए विकास की बुनियादी नींव की संरचना करेंगे ।

Report – Gyanendra

Related posts

IPS vs IAS केवल मैच खेलते है, झगड़ा नही- प्रवीण कुमार

kumar Rahul
7 years ago

सपा सरकार ने बिना भूमि अधिग्रहित किये ही निकाले थे टेंडर- CM योगी

Shivani Awasthi
7 years ago

Exclusive वीडियो: कैमरे में घूस लेते कैद हुआ सिपाही!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version