वाराणसी के बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छेड़खानी के खिलाफ शुरू हुआ बवाल अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. रात पुलिस ने कैंपस में घुसकर छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया. वहीँ इस घटना को लेकर छात्राओं (bhu students protest) के समर्थन में पैदल मार्च करने पहुंचे राज बब्बर को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि राज बब्बर खुद को छुड़ाकर अब सड़क पर धरना दे रहे हैं.
नहीं थम रहा BHU का बवाल:
- डीएम और कप्तान छात्रों से बात करने और उनको समझाने पहुंचे थे.
- वहां पुलिस और छात्रों के बीच कहासुनी फिर से होने लगी है.
- लगातार बातचीत के जरिये मामले को शांत करने की कोशिश की जा रही है.
- गौरतलब है कि लाठीचार्ज की चौतरफा आलोचना के बाद सीएम योगी ने संज्ञान लिया है.
- उन्होंने कहा कि बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
वाराणसी में तनाव बरक़रार:
- लाठीचार्ज की घटना को लेकर छात्रों में काफी रोष व्याप्त है.
- वो वीसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी करने लगे हैं.
- वहीँ डीएम वाराणसी पत्रकारों के सवालों पर भड़क गए.
- एक प्रकार से कहा जाये तो पूरा मामला अब राजनीतिक रूप लेता दिखाई दे रहा है.
- जबकि लड़कियों की मांगें अब पीछे छूटती दिखाई दे रही हैं.
- छेड़खानी के विरोध से शुरू हुआ प्रदर्शन आगजनी और बमबाजी तक जा पहुंचा वहीँ पुलिस के लाठीचार्ज का शिकार भी छात्रों और मीडियाकर्मियों को होना पड़ा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.