Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

इलाहाबाद में उपमुख्यमंत्री के करीबी भाजपा पार्षद की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृहक्षेत्र इलाहाबाद में उनके और सीएम योगी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेहद करीबी भाजपा पार्षद की अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया गया। अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी पार्षद पर उस वक्त फायरिंग की जब वह रात को स्कूटी से अपने घर वापस जा रहे थे। बदमाशों ने बीजेपी पार्षद की हत्या क्यों की, फिलहाल यह साफ़ नहीं हो सका है। पुलिस ने शक के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। हत्या की इस वारदात से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ। भाजपा नेता और पार्षद के करीबी उनके घर पहुँच रहे हैं। पुलिस शव पीएम के लिए भेजकर हत्या का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

गोली लगने से पहले की थी एसएसपी से बात

जानकारी के मुताबिक, पवन केसरी (45) बीजेपी युवा मोर्चा में जिले का महामंत्री रह चुके हैं। वह वर्तमान समय में फूलपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर ग्यारह से पार्षद थे। वह संघ से भी जुड़े हुए थे और आरएसएस का शाखा प्रमुख भी रहे हैं। मंगलवार की रात तकरीबन 10:15 बजे जब वह स्कूटी से वापस अपने घर जा रहे थे तभी कुछ सामान लेने के लिए एक दुकान के बाहर रुके। पीछा कर रहे बदमाशों ने वहां तीन से चार राउंड फायरिंग की। सीने पर एक गोली लगने से पवन ज़मीन पर गिरकर तड़पने लगे। समर्थक और पुलिस उन्हें फ़ौरन शहर के एक सरकारी अस्पताल ले आए, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बीजेपी पार्षद ने गोली लगने से सिर्फ एक घंटे पहले ही इलाहाबाद के एसएसपी से फोन पर बात की थी और मुलाकात के लिए उनसे वक्त मांगा था।

चौबीस घंटे में मामले का खुलासा करने का पुलिस ने किया दावा

एसएसपी का कहना है कि क़त्ल की यह वारदात किसी आपसी रंजिश में अंजाम दी गई है। पवन अपने इलाके के तमाम मुद्दे उठाते रहे है जिसकी वजह से गांव में इनकी कई लोगों से विवाद चल रहा था। इन्होंने कई मामलों में पुलिस को 3 से 4 अलग-अलग मामलों में एप्लिकेशन दे राखी थी जिसमें ज़मीन का विवाद भी था। जबकि इलाके के बीजेपी विधायक प्रवीण पटेल का मानना है कि योगी सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से परेशान होकर किसी बदमाश ने सियासी वजहों से इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल भाजपा पार्षद की हत्या से इलाहाबाद में सनसनी फ़ैल गई है। परिवार वालों ने इस मामले में किसी बड़ी रंजिश से इंकार किया है। ऐसे में अभी यह साफ़ नहीं हो सका है कि बीजेपी पार्षद की हत्या किसने और क्यों की। वैसे पुलिस अफसरों का कहना है कि उन्हें कुछ क्लू मिले हैं और वह चौबीस घंटे में मामले का खुलासा कर देंगे।

ये भी पढ़ें- इलाहाबाद में उपमुख्यमंत्री के करीबी भाजपा पार्षद की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- मथुरा में पुलिस टीम पर हमला: पथराव कर गाड़ी तोड़ी, थाना प्रभारी सहित कई घायल

ये भी पढ़ें- असलहों से लैस पुलिस और ग्रामीण कर रहे हिंसक जानवरों की तलाश, ड्रोन से कॉम्बिंग

ये भी पढ़ें- GST की फुल फॉर्म तक नहीं बता पाए भाजपा से यूपी के राज्यसभा सांसद- देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- फेसबुक पर प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले तीन भाई-बहन गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- युवक की गोली लगने से मौत के बाद सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- फेसबुक पर प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले तीन भाई-बहन गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- नहीं मिली एम्बुलेंस: पति कंधे पर लादकर ले गया पत्नी का शव

ये भी पढ़ें- रेप का आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सीतापुर जेल में शिफ्ट

ये भी पढ़ें- कन्यादान से बचने के 3 साल की बेटी का कत्ल, कलयुगी पिता गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- कर्मचारी को पीटने वाले एमबीबीएस के 8 छात्र 15 दिन के लिए निलंबित

Related posts

नाबार्ड ने किया आईसीएफए कार्य समूह का उद्घाटन!

Sudhir Kumar
7 years ago

महाकाल शिव मन्दिर में सावन की तैयारी शुरु!

Sudhir Kumar
7 years ago

ग़ाज़ियाबाद: मॉल के बाहर फ़िल्मी स्टाइल में किया शूट!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version