उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आज बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय भाईचारा सम्मलेन आयोजित किया गया। इस सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक राम प्रसाद चौधरी मौजूद रहे। बसपा के इस भाईचारा सम्मलेन में बहुजन समाज पार्टी के हज़ारों कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब हो की उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव निकट हैं।ऐसे में ये भाईचारा सम्मलेन बस्ती में बसपा की पकड़ को और भी मज़बूत करने का काम कर सकता है।