बुलंदशहर में गुलावठी पुलिस की शातिर बदमाश नदीम काला से हुई मुठभेड़।
बुलंदशहर
बुलंदशहर में गुलावठी पुलिस की शातिर बदमाश नदीम काला से हुई मुठभेड़।
बदमाश नदीम काला के पैर में लगी गोली।
खुद को बचाने में गिरने से एक सिपाही मनोज भी हुआ घायल,

2 दिन पूर्व चोरी की गयीं बंदूक, 1 तमंचा व कारतूस बरामद,
नदीम काला पर आधा दर्जन मुकदमे है दर्ज।
घायल बदमाश को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़।
Report – Pawan