Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बच्चों को नहीं मिला स्वेटर वादा तोड़ मंत्री ने पहन लिया स्वेटर

प्रदेश की शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल बच्चों को स्वेटर नहीं वितरण करवा पायी लेकिन खुद स्वेटर पहन ली है। दरअसल उन्हें ठंड लग रही है लेकिन उन्हें नहीं पता शायद की देश के नौनिहालों को भी ठंड लग रही है।  ऐसे में जब शिक्षा मंत्री ही ऐसे करेंगे तो देश का क्या होगा।

आधी ठंड गुज़र जाने के बाद भी यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में स्वेटर नहीं बंट पाए थे. योगी सरकार की किरकिरी हो रही थी. ऐसे हालात में अनुपमा जयसवाल ने एक इमोशनल कार्ड खेला. उन्होंने भीष्म प्रतिज्ञा कर ली, “जब तक बच्चों को स्वेटर नहीं मिलेगा तब तक मैं भी स्वेटर नहीं पहनूंगी.”

पूरी कहानी ये है कि यूपी में सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को फ्री में जूते-मोजे और स्वेटर देने का एलान किया था. 1 करोड़ 53 लाख सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को स्वेटर देना था।

आगे पढ़ें किस कलर के स्वेटर पहनाने की बात की थी सरकार

यूपी सरकार ने बहुत कोशिशें की. कई बार टेंडर हुए लेकिन कोई भी कंपनी 190 रुपये में स्वेटर देने को तैयार नहीं हुई. मैरून रंग की क़रीब डेढ़ करोड़ स्वेटर बांटना बहुत बड़ी चुनौती थी। यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी. पहली क्लास से लेकर आठवीं तक के बच्चे ठिठुरती ठंड में स्कूल आने को मजबूर थे. हर तरफ़ योगी सरकार के वादा न पूरा करने को लेकर आलोचना होने लगी.

थक हारकर यूपी सरकार ने नया फैसला लिया और तय हुआ कि लोकल बाज़ार से खरीद कर बच्चों को स्वेटर दिए जायेंगे। 6 जनवरी से ऐसा करने का आदेश जारी हो गया। महीने भर में सभी बच्चों को स्वेटर देने को कह दिया गया.

बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल का दावा है कि क़रीब 50 लाख बच्चों को स्वेटर मिल चुका है। मतलब ये कि अभी डेडलाइन ख़त्म होने में 10 दिन ही बचे हैं लेकिन अभी तक सिर्फ़ एक तिहाई बच्चों को ही स्वेटर मिल पाया है। यानी एक करोड़ बच्चों को अब भी स्वेटर का इंतजार है.

Related posts

कैराना उपचुनाव: मृगांका सिंह हो सकती हैं भाजपा प्रत्याशी

Shashank
7 years ago

फैजाबाद: युवक ने सरेआम खींचा महिला का दुपट्टा, की अभद्रता

Shivani Awasthi
6 years ago

एडीओ पंचायत लाल बिहारी ने की हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी, सोशल मीडिया फेसबुक पर की टिप्पणी, बावन ब्लाक में तैनात है एडीओ पंचायत, अभद्र टिप्पणी से लोगों में आक्रोश, अधिवक्ताओं ने मामले में एसपी को दिया ज्ञापन, अभद्र दिप्पणी मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुटी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version