Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नोएडा: GBU पहुंचे CM योगी, ग्रीन साइकिल एप का करेंगे उद्घाटन

CM Yogi arrives GBU will inaugurate Green Cycle app

CM Yogi arrives GBU will inaugurate Green Cycle app

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुँच चुके हैं. मुख्यमंत्री नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने और नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करने पहुंचे हैं. सीएम योगी ने जीबीयू परिसर में पहुँच कर डीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम की शुरुआत कर दी हैं. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ जीबीयू के कुलाधिपति हैं।

जीबीयू के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए हैं सीएम योगी:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा जिले के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में हैं. सीएम योगी यहाँ जीबीयू के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुँचे हैं. इसी के साथ सीएम योगी जीबीयू के नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत भी करने वाले हैं.

मुख्यमंत्री इस दौरान 2500 विद्यार्थियों के ओरिएंटेशन प्रोग्राम को संबोधित भी करेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री का ये पांचवी बार नोएडा का दौरा है.

सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किये गये हैं. सीएम योगी के लिए 8 जोनों में सुरक्षा बांटी गई है. अफसरों समेत 800 पुलिसकर्मियो को तैनात किया गया. वहीं गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के परिसर को सुरक्षा के मद्देनजर छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

सीएम योगी का कार्यक्रम:

मुख्यमंत्री गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से आज सुबह 11:15 हेलीकॉप्टर से जीबीयू पहुंचें हैं.

यहां से योगी सबसे पहले विश्वविद्यालय परिसर में गीता उपवन में रुद्राक्ष का पौधा लगाएंगे.

इसके बाद 75 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र व पहली बार किसी भी विश्वविद्यालय में शुरू की जा रहे ग्रीन साइकिल ऐप का शुभारंभ करेंगे.

इसके बाद वे यूनिवर्सिटी के दीक्षांत कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

2500 छात्र छात्राओं को सीएम योगी संबोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे.

साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

सीएम योगी का नोएडा का 5वां दौरा:

गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सीएम योगी नोएडा में पहली बार 23 दिसंबर 2017 को मेट्रो उद्घाटन का जायज़ा लेने आए थे. फिर 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री के साथ मेट्रो उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

17 जून को नोएडा स्थित यूपी सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस का निरीक्षण करने पहुंच गए तो नोएडा आने का ये उनका तीसरा मौका था. 8 जुलाई को सीएम योगी चौथी बार नोएडा आए. अब 3 अगस्त को सीएम योगी पांचवीं बार नोएडा पहुंच रहे हैं.

Related posts

सीएम योगी का बयान- डिफेंस और ऐरोस्पेस के क्षेत्र में व्यापक संभावना है, यूपी सबसे बड़ा प्रदेश है, इतना बड़ा बाजार कहीं नहीं मिलेगा.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

भदोही: भगवान परशुराम के वंशजों की हत्या, और उनके शोषण पर रोक लगाए भाजपा सरकार- प्रदेश अध्यक्ष मनोज पांडे

Desk Reporter
4 years ago

14 माह पहले UP में कृषि मंत्री ने कृषि भवन नहीं देखा था: केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version