Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Live: फर्रुखाबाद पिछली सरकारों की उपेक्षा का शिकार रहा- CM योगी

cm-yogi-live-previous-governments-ignored district

cm-yogi-live-previous-governments-ignored district

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फर्रुखाबाद जिले में हैं. वो जिले में जनसभा के साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया. वहीं इस दौरान उन्होंने 328 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर कार्यक्रम में भोजपुर से विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर भी सीएम योगी के साथ मंच पर मौजूद हैं.

सीएम योगी का सम्बोधन:

एक साथ कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के इस कार्यक्रम में मई सभी को बढाई देता हूँ.

केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ आप सबका जुड़ाव बना रहे। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के प्रति सरकार प्रतिबद्ध.

मां गंगा के पावन तट पर बसा ये जनपद पौराणिक काल से जुड़ा है

फर्रुखाबाद में पर्यटन की अपार संभावनाए हैं।

इस जनपद के साथ भेदभाव किया गया।

बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया।

हमने भेदभाव को समाप्त किया और जिला मुख्यालयों को 24, तहसील को 20 व ग्रामीण क्षेत्र को 18 घंटे बिजली देना सुनिश्चित किया

विकास की इन परियोजनाओं से हम इन पौराणिक क्षेत्रों कि संस्कृति बढ़ानेके लिए काम कर रहे हैं.

इसके लिए विधायक और अधिकारी कार्यरत हैं.

सपा-बसपा को खरी- खोटी:

जनपद पिछली सरकारों की उपेक्षा का शिकार रहा हैं.

यहाँ के सामान्य लोगों को भी बिजली पानी नही मिलता था.

लोग बिजली पानी से वंचित रहे.

पिछली सरकारें प्रदेश के लिए समस्या बनी हुईं थी.

पिछली सरकारों के एजेंडे में किसान, नौजवान, महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य नहीं था।

इन महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान नहीं दिया गया था

हमारी सरकार ने भेदभाव नहीं किया.

हर क्षेत्र को हम समुचित बिजली दे रहे.

मुक्त बिजली कनेक्शन हमने दिया.

किसान, बिजली, आवास के मुद्दे पर बात:

हमारी सरकार ने प्रदेश में शौचालय, बिजली, सड़कों, आवास के निमाण के साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं को आरंभ कर पात्र व्यक्तियों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया

पिछली सरकार में वेस्ट यूपी का किसान परेशान था.

केंद्र के सहयोग से प्रदेश का विकास कर रहें.

पहले किसान युवा से पिछली सरकारों को मतलब नहीं था.

हमने आलू उत्पाद में किसानों को राहत दी.

विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन पर काम किया.

पिछली सरकारों में विकास नहीं हुआ.

किसान ही देश में खुशहाली ला सकता है.

पिछली सरकार निजी कम्पनी के रूप में काम करती थी.

Related posts

वर्दी में सिपाही के पिटाई का मामला, सिपाही के पिटाई का एक और आरोपी युवक आया पुलिस गिरफ्त में।, धर्मेंद्र सिंह पुत्र कुंवर बहादुर निवासी जनौरा कोतवाली नगर फैजाबाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार। देवकाली ओवरब्रिज के नीचे पुलिस की वर्दी में हुयी थी पिटाई। 2 अप्रैल को सिपाही के पिटायी का वीडियो हुआ था वायरल। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया था मुख्य आरोपी को गिरफ्तार।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

30 अगस्त को इस जिले में जाएँगे अखिलेश यादव

Shashank
7 years ago

गुडंबा में टेम्पो चालक की हत्या, 34 दिन बाद बोरे में बंद पड़ी मिली लाश

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version