उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार 20 मई को राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश कमेटी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था। जिसके तहत कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रेस कांफ्रेंस का संबोधन किया।
मोदी सरकार के 3 साल के कार्यकाल पर आयोजित कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस के संबोधन के मुख्य अंश:
- हमने मांग की है कि, यूपी की ऋण माफी पर सरकार श्वेत पत्र जारी करे।
- केंद्र सरकार के तीन साल पूरे हो गए, तीन साल का ये कडुआ सच है।
- भाजपा ने देश के अन्नदाता के साथ धोखा किया हैं,
- उनके बच्चों का भाविष्य जमाखोरों के हवाले कर दिया है।
- देश का अन्नदाता आज मृत्यु की ओर अग्रसर है और इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार है।
- हर साल 12 हज़ार 62 किसान देश में आत्महत्या कर रहे थे,
- जो आंकड़ा 2014 में बढ़कर 14 हज़ार हो गया है।
- केंद्र सरकार ने अपने मित्रों का 1 हज़ार 54 करोड़ माफ कर दिया लेकिन किसानों को नकारा जाता है।
- देश की 62 फीसदी आबादी किसान है।
- यूपी में किसानों के ऋणमाफी की घोषणा कर वाह-वाही लूटने का छलावा किया गया है।
- 2 करोड़ 15 लाख छोटे व सीमांत किसान परिवारों में से सिर्फ 886.68 लाख किसान ही बैंकिंग व्यवस्था के दायरे में आते हैं।
राज्य सरकार पर हमला:
- योगी ने पता नही लाभ हल पकड़ कर खेती की है या नहीं?
- देश के इतिहास में पहली बार यूपी की किसी सरकार ने राज्यपाल के अभिभाषण में संशोधन किया।
- फ़सल बीमा योजना से प्राइवट कम्पनी को भारी मुनाफ़ा दिलवाया जा रहा है।
- केंद्र सरकार की फसल बीमा योजना से सिर्फ प्राइवेट कंपनियों को मुनाफा न कि किसानों को।
- जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आयी है उसने किसानो की योजनाओं के बजट में कटौती की है।
- सूखे से प्रभावित राज्यो के लिए केंद्र सरकार नही दे रही आपदा राहत।
- केंद्र की भाजपा सरकार निकम्मी,
- ये एक ऐसी केंद्र की सरकार है जिसने मुखौटा लगाकर किसानों को छाला है,
- अब यही मुखौटा यूपी सरकार ने लगाया है।
- कांग्रेस ने केंद्र के तीन साल पूरे होने पर अन्नदाता किताब जारी की।
- जिसमे केंद्र और यूपी सरकार पर निशाना साधा गया है।
- यूपी में 80 लाख टन गेंहू खरीदने का वादा भाजपा ने सरकार में आने से पहले किया था,
- लेकिन अब तक सिर्फ 7 लाख टन ही गेंहू सरकार ने खरीदा है।
- इस पर योगी सरकार अपना मत स्पष्ट करे।
- CM योगी द्वारा सदन में आरएसएस के जिक्र पर सुरजेवाला ने हमला बोला।
- योगी से उम्मीद थी कि, वो सदन में जनता का जिक्र करेंगे,
- योगी को आरएसएस ने नही जनता ने मुख्यमंत्री बनाया।
- मुख्यमंत्री पद की कुछ मर्यादा होती है।
- लेकिन योगी उस मर्यादा को भूल गए है।
- जब शासक अहंकारी हो जाये तो विनाश निश्चित है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#congress leader RS surjewala addressed press conference and targeted CM yogi
#congress press conference
#congress press conference over modi government
#congress press conference over modi government 3 years tenure
#modi government 3 years tenure
#uttar pradesh congress press conference
#uttar pradesh congress press conference over modi government
#उत्तर प्रदेश कांग्रेस
#प्रदेश कमेटी मुख्यालय
#प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन विधानसभा भवन में
#यूपी कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस
#रणदीप सुरजेवाला
#राज बब्बर
#राजधानी लखनऊ स्थित
#राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश कमेटी मुख्यालय
#सुरजेवाला-राज बब्बर ने किया संबोधन
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार