Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बलरामपुर: गाय के लिए 70 साल के बुजुर्ग का मुंह काला कर सड़क पर घुमाया

मामला बलरामपुर जिले का है जहाँ एक 70 साल के बुजुर्ग को पहले तो भीड़ ने बुरी तरह पीटा, फिर उनका मुंडन कर मुंह पर कालिख लगाकर सडकों पर घुमाया. कारण बना बुजुर्ग पर बीमार गाय को छोड़ने का आरोप.  

क्या है मामला:

बलरामपुर के लक्ष्मनपुर भवनियापुर में कैलाशनाथ नाम का एक 70 साल का बुजुर्ग रहता है. बुजुर्ग कैलाशनाथ ने एक गाय को पाल रखा था. कैलाशनाथ की गाय बीमार चल रही थी, जिसके इलाज के लिए वह गुरूवार को जुआथान श्रीनगर ले जा रहा था।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=kGgoUoCwCpE” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/cow.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

लेकिन 70 वर्षीय बुजुर्ग के उम्र का तकाजा कहें या कोई चूक कि कैलाश नाथ के हाथ से अचानक गाय की रस्सी छूट गई और गाय सड़क पर भागने लगी। जिसके बाद बुजुर्ग किसी तरह गाय के पीछे पीछे दौड़ता हुआ पहुंचा और उसे पकड़ लिया.

गाय को आवारा छोड़ने का आरोप:

बुजुर्ग गाय को पकड़ कर राहत की सांस लेता कि इसी बीच पास के ही अचानपुर नंदनगर गांव के कुछ लोगों ने बुजुर्ग कैलाशनाथ को पकड़ लिया और गाय को आवारा छोड़ने का आरोप लगाने लगे. भीड़ ने गाय को छोड़ने का आरोप लगाते हुए आक्रोश में आकर बुजुर्ग की बुरी तरह पिटाई कर दी।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=FnQfk-uNRRc” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/Cow.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

इतना काफी नहीं रहा, आक्रोशित भीड़ ने बुजुर्ग का सिर तक मुड़वा दिया. यहाँ तक की बुजुर्ग के चेहरे पर कालिख तक पोती और जंजीर से गाय के संग बांधकर पुरी बाजार में घुमाया। फिर गड्ढे में धकेल दिया।

सर मुंडवाकर चेहरे पर लगाई कालिख:

भीड़ की पिटाई से बुजुर्ग कैलाश नाथ का हाथ टूट गया। जिसके बाद उन्हें  अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बुजुर्ग कैलाशनाथ शुक्ला को गंभीर चोटें आई हैं।

वहीं इस बारे में उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है। उन्होंने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में जब एसपी राजेश राय से बात की गयी तो उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”title”]

Related posts

गायत्री के बाद इस बड़े सपा मंत्री के खिलाफ जारी हुआ ‘वारंट’!

Divyang Dixit
8 years ago

गोरखपुर : अटल जी भारत के महान सपूत थे : सीएम योगी

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago

अमेठी में गुण्डाराज: दबंगो ने दिनदहाड़े दुकान कर दी जमींदोज

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version