Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बागपत में डेंगू के मामले चिंताजनक रूप से बढ़ रहे हैं।

Dengue

Dengue

बागपत में डेंगू के मामले चिंताजनक रूप से बढ़ रहे हैं।

बागपत.

जनपद बागपत में डेंगू के मामले चिंताजनक रूप से बढ़ रहे हैं। जनपद में अब तक 14 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4 मामले एलाइजा पॉजिटिव हैं। यह संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग चिंतित है।

स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करना, सभी सीएचसी और पीएचसी पर डेंगू के लिए अलग से विंग बनाना और डेंगू के मरीजों के लिए अलग से चिकित्सा की तैनाती करना शामिल है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह ने कहा कि डेंगू जागरूकता की कमी के चलते फैल रहा है। लोगों को घर में पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। डेंगू के लक्षण में सर्दी के साथ बुखार होता है। इस स्थिति में बिना डॉक्टर के परामर्श के कोई भी दवाई नहीं लेनी चाहिए।

डेंगू से बचने के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरती जा सकती हैं:

  • घर में मच्छरदानी का प्रयोग करें।
  • मच्छरों को घर में घुसने से रोकने के लिए दरवाजे और खिड़कियों पर जाली लगाएं।
  • पानी के बर्तनों को साफ रखें और उनमें पानी इकट्ठा न होने दें।
  • मच्छरों को मारने के लिए मच्छरदानी, कॉइल, लिक्विड रिपेलेंट्स आदि का प्रयोग करें।
  • अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें।

डेंगू एक गंभीर बीमारी है, जो जानलेवा भी हो सकती है। इसलिए, डेंगू से बचाव के लिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए।

Related posts

मुजफ्फरनगर: 50 हजार का इनामी बदमाश रिहान मुठभेड़ में ढ़ेर

Sudhir Kumar
7 years ago

यूपी में बिजली धर्म के आधार पर दी जा रही-पीयूष गोयल

Dhirendra Singh
8 years ago

चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार की डिग्गी से 35 लाख रुपए किये बरामद

Desk
3 years ago
Exit mobile version