Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

देवरिया बालिका गृह कांड: सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Deoria Shelter Home Horror: SP Workers Protest Against BJP Govt

Deoria Shelter Home Horror: SP Workers Protest Against BJP Govt

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की तरह देवरिया नारी संरक्षण गृह में भी देह व्यापार और मानव तस्करी का खुलासा होने के बाद उत्तर प्रदेश के लोगों में काफी आक्रोश पैदा हो गया है। सोमवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर जीपीओ स्तिथ गांधी प्रतिमा पर देवरिया से आए सपा कार्यकर्ताओ ने जोरदार प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ये घटना सत्ता के संरक्षण में हुई है। सपा कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

इधर देवरिया जिला मुख्‍यालय स्थित बालिका गृह से सेक्स रैकेट संचालित होने का मामला प्रकाश में आने के बाद शासन गंभीर हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने खुद जिलाधिकारी सुजीत कुमार को सोमवार की सुबह फोन कर पूरी जानकारी ली। इस दौरान इस प्रकारण की रात में ही जानकारी न देने पर जिलाधिकारी पर नाराजगी भी जताई है। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच कर शाम तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है। उधर दो घंटे तक जिलाधिकारी सुजीत कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने बाल गृह पहुंच कर मुक्त कराए गए बच्चों व महिलाओं से बातचीत की।

संस्‍था द्वारा बच्चों को अपने पास जबरिया रखा गया और उनसे अवैध कार्य कराए गए। जिलाधिकारी ने सोमवार को मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव को बताया कि संस्‍था को कई बार खाली कराने का प्रयास किया गया, लेकिन हर बार गिरिजा त्रिपाठी ने महिलाओं को आगे कर न तो खाली कराने दिया और न ही जांच ही पूरी की करने दी गई। सीबीआई जांच में ही यहां बच्चे कम मिले थे। इसलिए इसे पहले ही संदिग्ध किया जा चुका है। एसपी के निर्देश पर संस्था से 24 बच्चों व महिलाओं को मुक्त कराते हुए उसे सील कर दिया गया। संचालिका, अधीक्षक समेत तीन को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का दावा है कि 18 बच्चे अब भी इस संस्था से गायब हैं, जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है। मालूम हो कि मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान द्वारा संचालित बाल गृह बालिका, बाल गृह शिशु, विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण एवं स्वाधार गृह देवरिया की मान्यता को शासन ने स्थगित किया हुआ है। इसके बाद भी संस्था में बालिकाएं, शिशु व महिलाओं को रखा जा रहा था। रविवार को बालिका गृह से बेतिया बिहार की रहने वाली एक बालिका प्रताड़ना के चलते भाग निकली और पूरे प्रकरण का खुलासा हो गया। इससे पुलिस प्रशासन गंभीर हो गया है और लगातार इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में अपनी जाल बिछाए हुए है।

जिला प्रोवेशन अधिकारी का कहना है कि उनके पास महिला व बच्चों को मिलाकर कुल 42 होना चाहिए। रात को मुक्त कराते समय 24 बच्चों को अपने कब्जे में लिया गया, लेकिन देर रात जांच में एक बच्चा उसमें काम करने वाली एक महिला का निकल गया, जिसके चलते उसे वापस कर दिया गया, अभी तक कुल तीन लड़के व 20 महिलाएं मुक्त कराई गई है। अभी भी 19 महिलाओं व बच्चों का पता नहीं चल पाया है। साथ ही संबंधित संस्था के लोग भी कोई डाटा नहीं दे पा रहे हैं। गौरतलब है कि

वर्ष 2017 में खत्म की जा चुकी मान्यता

एसपी रोहन पी. कनय ने बताया कि गड़बड़ियों के चलते संरक्षण करें कि मान्यता जून 2017 में खत्म कर दी गई थी। सीबीआई ने भी अनियमितताओं को चिन्हित कर रखा है। संचालिका हाईकोर्ट से स्थगन आदेश लेकर इसे चला रही थी। रजिस्टर में 42 लड़कियां थी 18 नहीं मिली। उसका पति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

संचालिका ने पुलिस पर लगाया आरोप

उधर संचालिका गिरजा त्रिपाठी ने कहा संरक्षण गृह में कोई गलत काम नहीं होता है। लड़की पुलिस के कब्जे में है वह उससे जो चाहे कहलवा ले। रजिस्टर में जितनी लड़कियां दर्ज हैं मौके पर उतनी ही मिली हैं। संस्था की मान्यता समाप्त नहीं है बल्कि स्थगित है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

ये भी पढ़ें-

मुजफ्फरपुर जैसा देवरिया के नारी संरक्षण गृह में देह व्यापार और मानव तस्करी का धंधा

मथुरा: भाजपा विधायक पूरन प्रकाश के काफिले पर जानलेवा हमला

कर्ज लेकर पिता का इलाज कराने आये युवक को अधमरा कर बदमाशों ने 50 हजार लूटे

आजमगढ़: आशा बहू कार्यकत्री की रेप के बाद हत्या, हड़ताल पर आशा बहुएं

लखनऊ: दो घंटे लेट लुटेरे के घर पहुंची थी पुलिस, तब तक भाग गया लुटेरा

एक लाख का इनामी खूनी लुटेरा विनीत तिवारी अपने जीजा कवींद्र के साथ गिरफ्तार

अभियुक्त ने बताया लूट कांड और गनमैन की हत्या का पूरा घटनाक्रम

खूनी लुटेरे के डर से पांच महीने में ही डर कर भाग गया था पुलिसकर्मी

दुस्साहसिक घटना को अंजाम देकर भागने में लुटेरे ने ली थी बहनोई की मदद- एसएसपी

आजमगढ़: हत्या के लिये आया शार्प शूटर राजन पासी साथियों सहित गिरफ्तार

Related posts

आईएएस पीके मोहंती सहकारिता आयोग के चेयरमैन बने, कानपुर कमिश्नर पद से रिटायर हुए हैं मोहंती, सहकारिता आयोग में चेयरमैन की नियुक्त हुई, सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति किया.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बाइक सवार दम्पति को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, पति की मौके पर मौत, पत्नी और बच्ची घायल, मिलक से बरेली जा रहे थे बाइक सवार, दम्पति पत्नी का रो रो कर बुरा हाल, बस चालक फरार, फतेगंज पश्चमी थाना क्षेत्र के धनेटा की घटना पुलिस मौके पर।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

नगर निगम पर 3.50 अरब रुपये की देनदारी का ग्रहण

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version