Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राम नगरी अयोध्या पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने रामलला हनुमानगढ़ी वा कनक भवन में दर्शन पूजन किया।

राम नगरी अयोध्या पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने रामलला हनुमानगढ़ी वा कनक भवन में दर्शन पूजन किया।

राम नगरी अयोध्या पहुंचे डॉ दिनेश शर्मा ने रामलला हनुमानगढ़ी वा कनक भवन में दर्शन पूजन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि में अंतरराष्ट्रीय स्तर का श्री राम विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा । इसमें अलग-अलग भाषाओं में लिखी रामायण के साथ-साथ रामचरितमानस और धार्मिक ग्रंथों पर शोध और अध्ययन किया जाएगा। दिनेश वर्मा ने कहा कि भगवान राम की नगरी विश्व की नगरी बनने जा रही है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम विश्वविद्यालय की स्थापना निजी क्षेत्र में हो सके इसके लिए कई लोगों से प्रस्ताव मांगे गए हैं और जल्द ही किसी प्रस्ताव पर निर्णय हो जाएगा। अयोध्या में भगवान श्री राम के नाम का विश्वविद्यालय हो उसमें जो विभिन्न प्रकार की भाषाओं में लिखी रामायण व अन्य धार्मिक ग्रंथ हैं उन पर शोध हो जो अनछुए पहलू हैं वो लोगों सामने एक सत्यता के रूप में आ सके। इसके साथ ही कर्मकांड में भी या विभिन्न प्रकार के नए व्यवसायिक कोर्स चले इसकी परिकल्पना के लिए भी बातचीत चल रही है। राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान पर दिनेश शर्मा ने कहा कि सब जय श्रीराम है। पश्चिम बंगाल के चुनाव पर बोलते हुए डॉ शर्मा ने कहा कि सब जय श्री राम है। पश्चिम बंगाल में श्री राम का नारा गूंज रहा है। वहां पर मोदी जी का काम जन जन तक बोल रहा है और ममता जी के द्वारा जो जनता का उत्पीड़न किया गया है। बंगाल को जो अवनति की ओर ले जाया गया उसका भुगतान तो ममता को करना ही पड़ेगा।डॉ शर्मा ने जयपुरिया स्कूल में बैडमिंटन हॉल व स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया इसके साथ ही अयोध्या में चल रहे 11 दिवसीय अयोध्या महोत्सव का समापन भी किया।

Related posts

घर में चल रही थी मौत का सामान बनाने की फैक्ट्री,सात तमंचे समेत दो गिरफ्तार ।

Desk
4 years ago

प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान व भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत ने विकास खंड बंकी के असैनी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में स्कूल चलो अभियान का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ, जापानी इंसेफ्लाइटिस टीकाकरण का किया उदघाटन ।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं की दबंगई, माफियाओं ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट से की अभद्रता, नकल माफियाओं ने कई बार फेंका रंग, अभद्रता के साथ जान से मारने की चेतावनी दी, एससी मजिस्ट्रेट से जातिसूचक अपशब्द भी बोले, नकल के नाम पर रकम भी वसूलने का आरोप, जियनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज, मोहम्मदपुर लाटघाट विक्रम इंटर कॉलेज का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version