उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में वन विभाग (illegal vehicles seized) ने पिछले 18 अगस्त से सघन चेकिंग अभियान चला रखा है. आगरा सर्किल में ये चेकिंग अभियान जारी है. कंजर्वेटर रमेश पाण्डेय के निर्देशन में चले इस अभियान को अब तक अभूतपूर्व सफलता मिली है. इस अभियान से तस्करों में खलबली मची हुई है. वहीँ अब वन विभाग की टीम अवैध अतिक्रमण को हटाने के अभियान को भी तेज कर चुकी है.
ऑपरेशन की 29वीं रात कुल संख्या 1021 पहुंची:
- कंजर्वेटर रमेश पाण्डेय ने बताया कि अब तक 1021 गाड़ियों को पकड़ चुके हैं.
- उन्होंने कहा कि मेरे ख़याल से ऐसा कभी वन विभाग यू॰पी॰ में कभी हुआ हो तो याद नहीं.
- २ करोड़ से अधिक राजस्व सरकार के ख़ज़ाने में दिया गया.
- कल सुप्रीम कोर्ट में ट्रैंज़िट मामले में फ़ैसला आया है जो आगे की दिशा और दशा तय करेगा.
- सीनियर अधिकारी बी॰के॰ सिंह एपीसीसीएफ़ ने कल पीसीसीएफ़ रूपक डे को पत्र लिख कर इस ऑपरेशन के बारे में और उपलब्धियों को अवगत कराया.
- वहीँ सूत्रों के अनुसार ये भी बात सामने आई है कि स्थानीय विधायक ने इस अभियान को रोकने के लिए कहा है.
- बता दें कि वन विभाग के इस अभियान से तस्करों के हौसले पस्त हैं.
- इस अभियान के लिए यूपी के वन मंत्री ने टीम को बधाई भी दी थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.