Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

15 साल बाद पूर्व विधायक की सपा में वापसी

समाजवादी पार्टी ने पिछले चुनावों में मिली हार को भुलाते हुए 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने संगठन को मजबूत करते हुए पार्टी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां देना शुरू कर दिया है। इस बीच लोकसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी के 1 बड़े नेता ने पार्टी में वापसी की है जिसके बाद से समर्थकों में ख़ास उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

अखिलेश ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी :

समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के लगातार 2 चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से अखिलेश यादव ने 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां बड़ी समझदारी से करना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव ने यूपी के जिलों का दौरा कर पदाधिकारियों से मिलना शुरू कर दिया है साथ ही अखिलेश यादव ने दूसरे दलों से आये नेताओं को पार्टी में शामिल कराना भी शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि 2019 में समाजवादी पार्टी ही भाजपा को टक्कर देगी।

 

ये भी पढ़ें : कुछ ऐसे अंदाज में फुटबॉल टूर्नामेंट देखने पहुंचे अखिलेश

15 साल बाद हुई वापसी :

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रह चुके छोटेलाल गंगवार नवाबगंज से 1996 में विधायक रह चुके हैं। 2000 में भगवत सरन गंगवार भाजपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। मगर छोटेलाल गंगवार का टिकट काट दिया गया। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर 2002 का चुनाव लड़ा। मगर कांग्रेस से भी उनका मन भर गया और वह बसपा में चले गये। इसके बाद 2007 में राष्ट्रीय लोकदल से विधानसभा चुनाव लड़ा। 2012 में राष्ट्रीय लोक मंच तो 2017 में पीस पार्टी से विधानसभा चुनाव में चुनाव में उतरे थे। बीते कई दिनों से दोनों नेताओं की समाजवादी पार्टी में ज्वाइनिंग टल रही थी।

 

ये भी पढ़ें : 2019 के पहले अखिलेश यादव के सामने नयी चुनौती

Related posts

UPSSSC ने निकाली 12वीं पास के लिए बम्पर भर्तीयां, जल्द करें आवेदन

Shivani Awasthi
6 years ago

वाराणसी हादसा: UPRNN के एमडी राजन मित्तल किये गये बर्खास्त

Shivani Awasthi
6 years ago

Maid, Madam and Mahabharata

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version