उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दबंगों ने एक महिला से छेड़छाड़ की। इसकी शिकायत उसने स्थानीय थाने में दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन जब महिला के परिवार ने यूपी के सीएम आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर पर ट्वीट किया तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। अब पुलिस दबंगों की धरपकड़ में जुटी है।
यह प्रार्थना पत्र में लिखी बात
- प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने लिखा है कि एसएसपी समेत आला अफसरों तक शिकायत करने के बावजूद प्रार्थी की एफआईआर दर्ज नहीं की गई।
- दबंगो द्वारा प्रार्थी की बेटी की शादी रोकने एवं उसी दिन पूरे परिवार की हत्या की धमकी भी दी है।
- पीड़ित बुद्धरतन गौतम पुत्र स्व0 राजेन्द्र नाथ म0नं0-8/73 अम्बेडकरपुरम्, आवास विकास थाना कल्यानपुर कानपुर नगर का निवासी है।
- उसने लिखा है कि दबंग अपराधी सुजीत अपने चार अन्य अज्ञात कुमार गौतम तथा उसका पुत्र रोहन गौतम हथियारों से लैस साथियों के साथ उसके घर के बाहर नशेबाजी करते हुये पुत्रियों के साथ छेड़छाड़ की और जब पत्नी ने उक्त लोगों का विरोध किया तो दबंग घर के अन्दर घुस आये और गाली गलौज करते हुये पुत्री को बदनियती से बाल पकड़कर नीचे पटक दिया।
- जब पत्नी और अन्य पुत्रियों ने बेटी को बचाने का प्रयास किया तो दबंगों ने पत्नी और अन्य पुत्रियों के ऊपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
- जिससे बेटी व पत्नी राजकुमारी आस्था तीनों गम्भीर रुप से घायल हो गये।
- जिससे उनके चेहरे उन और अन्दर लोगों का इलाज पेट के गम्भीर चोटे आयी।
- जिससे सीएचसी उर्सला तथा हैलट अस्पताल में चला तथा 5 दिनों तक भर्ती रहने के बाद उनको हैलट अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
- पीड़ित की पत्नी राजकुमारी आना दिखाया गया है तथा पुत्री आस्था के मेडिकल रिपोर्ट में भी गम्भीर चोटों का उसके बावजूद आज तक कानपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त घटनाक्रम की एफआईआर नहीं दर्ज की गयी, बल्कि पुत्री ने घटना वाले ही दिन महिला हेल्पलाइन 1090 पर सूचना दी थी।
- इसके अलावा पीड़ित ने भी थाना कल्यानपुर मे प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा लिखाने का निवेदन किया था लेकिन उसके बाद चौकी इन्चार्ज द्वारा प्रार्थी का प्रार्थना पत्र फाड़कर फेंक दिया गया था 3 और अपनी सुविधानुसार प्रार्थी के द्वारा जबरन दूसरा प्रार्थना पत्र लिखवा कर मामूली एन0सी0आर सं0 0059/2017 दर्ज की गयी थी।
- एस0एस0पी0 कानपुर नगर से उसके बाद दिनांक 15.03.2017 को वह मिला और पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुये उचित धाराओं मे मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगायी।
- लेकिन आज कई दिन बीतने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।
- जिससे उपरोक्त लोगों के हौसले बुलन्द हैं और वह घूम-घूम कर प्रार्थी व प्रार्थी के पूरे और न्याय के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है जिससे प्रार्थी भयभीत है लिये दर-दर भटक रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.