राजधानी के गौतमपल्ली थाने में बसपा सुप्रीमो के फर्जी ट्विटर हैंडल चलाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
- बताया जा रहा इस इस अज्ञात युवक ने मायावती के नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर ट्वीट कर बसपा की छवि को सोशल मीडिया पर धूमिल किया था।
- इस संबंध में गौतमपल्ली थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।
बसपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी ने दर्ज कराई एफआईआर
- बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के नाम से एक अज्ञात युवक ने ‘@mayawatibsp’ ट्विटर एकाउंट बनाकर एक ट्वीट किया।
- इस ट्वीट में लिखा गया कि ‘सपा को वोट न देकर, भाजपा को वोट दें, मेरी पार्टी चुनाव में हार रही है’।
- इस संबंध में बसपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी राम अवतार मित्तल की तरफ से गौतमपल्ली थाने में तहरीर देते हुए फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है।
- राम अवतार के मुताबिक, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के नाम से तैयार किए गये फर्जी ट्विटर एकाउंट से ट्विट कर उनकी पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष की धवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती का फर्जी ट्वीटर अकाउंट बनाने वाले के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में दर्ज हुआ मुकदमा। @BspUp2017 @BSP4India pic.twitter.com/JBr1Ghxy8z
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 20, 2017
- राम अवतार ने बताया कि भाजपा को वोट दें और मेरी पार्टी हार रही है।
- ट्विट पूरी तरह से निराधार हैं।
- इंस्पेक्टर गौतमपलली ने बताया कि मायावती के नाम से फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाने की शिकायत मिलने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66/67 में एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
- हालाकि जब इसकी पड़ताल की गई तो इस एकाउंट से ट्वीट किया जा चुका था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#@mayawatibsp
#against
#book cases
#BSP
#fake Twitter handle
#FIR registered
#gautam palli thana
#Gutmplli station
#lucknow
#Mayawati's fake twitter
#Mayawati's fake Twitter account
#Mayawati's fake twitter handle
#एफआईआर दर्ज
#केस दर्ज
#गौतमपल्ली थाना
#बहुजन समाज पार्टी
#मायावती का फर्जी ट्विटर एकाउंट
#मायावती का फर्जी ट्विटर हैंडल
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.