उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसा में चुनाव में खपाने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में शराब , साड़ियाँ और पैसों के लाने ले जाने के काम में तेज़ी आई है. लेकिन आगामी चुनाव के चलते इस बार जिला प्रशासन और पुलिस विभाग काफी सजग दिख रहा है. आगामी चुनाव को भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा सभी जिलों में सतत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसमे अभी तक पुलिस को सफलता ही हासिल हुई है. ताज़ा मामला यूपी के मुरादाबाद का है जहाँ आज पुलिस और फ्लाइंग स्कॉट टीम ने 94 लाख का कैश बरामद किया है.
मुरादाबाद से सम्भल लाया जा रहा था ये पैसा
- आगामी चुनाव के चलते पुलिस और फ्लाइंग स्कॉट टीम द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
- इस दौरान आज मुरादाबाद में फ्लाइंग स्कॉट टीम ने 94 लाख का कैश पकड़ा है.
- ये पैसा मुरादाबाद पंजाब नेशनल बैंक से सम्भल लाया जा रहा था .
- बता दें कि पीएनबी के डिप्टी मैनेजर चन्द्र स्वरूप भटनागर के पास कैश का वाउचर नही बरामद हुआ है.
- 94 लाख का कैश पकड़े जाने की सूचना पर सीओ बीपी सिंह बालियान व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे.
- इस दौरान पीएनबी रीजनल कार्यालय मुरादाबाद से बैंक अधिकारी सदर कोतवाली सम्भल पहुँचे.
- जहाँ उन्होंने कैश से सम्बंधित अभिलेख फ्लाइंग स्कॉट टीम प्रभारी को सौंप दिए हैं.
- फिलहाल फ्लाइंग स्कॉट टीम इन अभिलेखों की जाँच कर रही है.
ये भी पढ़ें :तस्वीरें: नुक्कड़ नाटक कर के मतदाताओं को किया जागरूक!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....