Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

त्यौहारों से पहले खाद्य सुरक्षा महकमा एलर्ट।

food-safety-department-alert-before-festivals

food-safety-department-alert-before-festivals

त्यौहारों से पहले खाद्य सुरक्षा महकमा एलर्ट।

हरदोई।त्यौहारों से पहले खाद्य सुरक्षा महकमा एलर्ट,आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश और डीएम के निर्देशों के अनुपालन में भरे गए खाद्य पदार्थों के नमूने,आगामी त्योहारों के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए के पाठक के नेतृत्व में एक अभियान,बिलग्राम बाजार स्थित आकाश की दुकान से साबूदाना, विवेक मोहन की दुकान से मखाना, रूपेश किराना की दुकान से मखाना हाईप्रो ब्रान्ड पैक्ट, सेमरा चौराहा स्थित क्षत्रिय किराना स्टोर से मुनक्का वटी व मुनक्का बालाजी किराना स्टोर से किशमिश का नमूना संगृहीत किया गया।

Report:- Manoj

Related posts

सहयोगी दलों के ज़रिये भाजपा तलाश रही विपक्षी गठबंधन की काट

Shivani Awasthi
6 years ago

वीडियो: अखिलेश यादव पर बना गाना, हो रहा है पॉपुलर!

Shashank
8 years ago

सरकार लाख कोशिश कर ले लेकिन उत्तर प्रदेश में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है, ताजा मामला झांसी के बबीना थाना क्षेत्र बीएचईएल चैकी इलाके के खैलार से सामने आया है, जहां पर युवराज यादव नाम का आईटीआई का छात्र 12 मार्च को घर से काॅलेज के लिए निकला और वापस नहीं आया। शाम होने के बाद परिजनों की उसकी तलाश शुरु की लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। जिसके बाद परिजनों ने नाते-रिश्तेदारों के यहां जाकर खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। जिसके बाद खोजबीन के दौरान 7 दिनों के बाद पिता जयदेव यादव के पास दोपहर में एक फोन आया और उसमें उसके बेटी की जान की सलामती के बदले पांच लाख तीस हजार की फिरौती मांगी जिसपर फोन पर उस शख्स ने अगवा हुए युवराज से पिता की बात भी कराई, जिसके बाद परिजानों ने देर रात बबीना पुलिस को लिखित सिकायत पत्र देते हुए उस मोवाईल नम्बर की भी जानकारी दी। यहां पुलिस ने पीड़ित पिता का मोवाईल फोन जप्त कर कार्यवाही शुरु कर दी है। फिलहाल घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल पसरा हुआ है। 

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version