Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी: नौकरी का झांसा देकर भेजा विदेश, नर्क से बद्दतर बना दी जिंदगी

fraudster sent 4 men foreign Job swindle for tourist Visa

मलेशिया में नौकरी कर मुकद्दर चमकाने का सपना देख रहे चार युवक धोखाधड़ी का शिकार हो गए एक एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर प्रत्येक से एक लाख रुपये ले लिए और एयर पोर्ट पर टूरिस्ट वीजा पकड़ाकर उन्हें मलेशिया भेज दिया. मलेशिया पहुंचने पर चारो युवकों को धोखाधड़ी का अहसास हुआ.

वहां करीब दस दिनों तक तमाम दुश्वारियां झेलने के बाद जब घर से पैसे भेजे गये तब चारो युवक वापस वतन लौट सके. विदेश से लौटे युवकों ने बताया कि वहां एक छोटे से कमरे में उन्हें रखा गया था. इतना ही नहीं उनके साथ चार युवक उसी कमरे में रहते थे. बता दें वे युवक भी इसी तरह धोखे का शिकार हुए थे।

क्या हैं मामला:

तहरीर के अनुसार अमेठी जनपद के शुकुल बाज़ार थाने के तहत आने वाला गाँव पूरे गुमान के रहने रसीद के बेटे इशहाक और हनुमान प्रसाद के बेटे रामदीन को एक स्थानीय एजेंट पप्पू खान मतेपुरियन दख्खिन गाँव क़्वार थाना शुकुल बाज़ार निवासी ने मलेशिया के एक मोबाइल इंडस्ट्री में सर्विस की नौकरी दिलाने का भरोसा दिलवाया.

जिसके बाद उनसे 1-1 लाख रुपये लिए इनके. वहीं इनके दो परिचितों जिनमे बाराबंकी के सुबेहा का रहने वाले कपिल और जहीर पुत्र नूर मोहम्मद ने भी एजेंट पप्पू खान को 1-1 लाख दे दिए ।

fraudster sent 4 men foreign Job swindle for tourist Visa

एयर पोर्ट पर थमाया टूरिस्ट बीजा:

सभी को 13 फरवरी को मलेशिया जाने की बात कहकर चेन्नई इंटरनेशनल एयर पोर्ट बुलाया गया. जहाँ एजेंट ने ऐन वक्त पर बीजा और सिम कार्ड दिया.

जिसके बाद एजेंट ने उनसे कहा कि जल्दी जाओ नही तो तुम्हारा प्लेन छूट जायेगा. वहीं जब चरों युवक मलेशिया पहुंचे तो वहाँ का एक एजेंट और पैसे की मांग करने लगा।

नर्क से बदतर थे मलेशिया के वे दस दिन:

उस एजेंट ने चारों युवकों को दस दिनों तक बिना किसी काम पर लगाए एक छोटे से कमरे में ताला लगाकर रखा.  उसी कमरे में चार और युवकों को भी रखा गया था।

वतन वापसी का टिकट करवा दिया कैंसिल:

कमरे का ताला तोड़कर व केरल प्रदेश के एक व्यक्ति की मदद से चारो युवक किसी तरह से बचकर भागने में कामयाब हुए. सभी युवकों के घर वालों ने 40 हजार रुपये भेजे थे. जिन पैसो से युवक वहां से वतन वापस लौट सके.

यही नहीं युवकों ने आरोप लगाया कि टूरिस्ट बीजा मात्र पंद्रह दिनों का था और साथ में वतन वापसी का टिकट भी था जो एजेंट पप्पू खान ने प्लेन पर बैठते ही कैंसिल करवा दिया था।

होगी कड़ी कार्रवाई:

अब धोखाधड़ी के शिकार युवक और उनके घर वाले एजेंट पप्पू खान के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस से भी शिकायत की है.

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी बीसी दुबे का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है जानकारी करने के बाद जाँच व कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नीति आयोग की बैठक में CM योगी ने गिनाई प्रदेश की 

Related posts

लखनऊ – MC SAXENA COLLEGE के चेयरमैन का परिवार फरार।

Desk
3 years ago

आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत

Short News
7 years ago

रेलवे स्टेशन पर GRP पुलिस फर्जी दरोगा पकड़ा है इसके पास से CBCID का फर्जी आई कार्ड मिला है युवक को GRP ने पकड़ लिया, युवक का नाम नरेश वर्मा बता रहा है जबकि CBCID के कार्ड पर नरेश सिंह दर्शाया गया है, GRP पुलिस को SP सूचना मिली थी कि एक युवक इंस्पेक्टर बनकर आम लोगो पर रोव दिखा रहा है, GRP ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version