यूपी के रामपुर जिले में छेड़छाड़ (girl tempared) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी पिछले दिनों अपने दोस्त के साथ घूमने गई तो लड़कियों से 14 लड़कों ने सरेराह छेड़छाड़ और अश्लीलता की हदें पार कर कानून-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी थी।
- छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी की थी।
- लेकिन यहां फिर एक युवती को परचून की दुकान पर छेड़छाड़ (girl tempared) के बाद सरेराह रास्ते से अपहरण कर जंगल में खींचकर रेप की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है।
ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ करने वाले 14 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज!
- इस घटना को 6 युवकों ने अंजाम दिया है।
- इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
- युवती को जंगल में खींचकर रेप करने की कोशिश की घटना थाना टाण्डा क्षेत्र के भोला नगला गांव में हुई है।
- बताया जा रहा है आरोपियों ने युवती की बेरहमी से पिटाई भी की है।
ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ मामले में पकड़े गए नौ आरोपी, एक नाबलिग भी शामिल!
- फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
- बता दें कि रामपुर जिले में बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाओं ने एंटी रोमियों स्क्वॉड की भी पोल खोल कर रख दी है।
- एन्टी रोमियो स्क्वॉड का गठन करने के पीछे योगी सरकार का मक़सद मनचलों में खौफ पैदा करना था।
ये भी पढ़ें- सरेराह लड़कियों से छेड़छाड़, वीडियो हुआ वॉयरल!
- स्क्वॉड के गठन पर सरकार को आलोचना और पुलिस को दबंगई के आरोप झेलना पड़े।
- कई बेगुनाह पीटे गए लेकिन इस वॉयरल वीडियो को देख कर लगता है कि एंटी रोमियो स्क्वॉड भी मनचलों के मन मे खौफ पैदा ना कर सका।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- इस सनसनीखेज मामले में पुलिस अधीक्षक रामपुर विपिन ताड़ा ने बताया कि इस मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है।
- तहरीर मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ के विरोध में बुरी तरह से पीटा, सीने पर दांत से काटा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#anti romeo squad
#attempt to rape
#kidnapping of a woman
#rampur
#rampur me ladki se rape ka prayas
#rampur me yuvati se chhedchhad
#rampur police
#tampering
#UP Police
#Yogi Sarkar
#एंटी रोमियो स्क्वॉड
#छेड़छाड़
#बलात्कार का प्रयास
#युवती का अपहरण
#यूपी पुलिस
#योगी सरकार
#रामपुर
#रामपुर पुलिस
#रेप की कोशिश
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.