Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हरदोई में गौशालाएं बनी शोपीस, किसानों की फसलों पर आवारा पशुओं का आतंक

Gaushalas Showpieces Horror of Stray Animals on Farmers Crops

Gaushalas Showpieces Horror of Stray Animals on Farmers Crops

उत्तर प्रदेश सरकार ने गौशालाओ के लिए करोड़ो रूपये खर्चा किये है और शहर से लेकर ग्रमीण क्षेत्रो में गौशालाएं बनाई गई है कि जिससे आवारा घूम रहे पशुओं को उसके अंदर बांधा जाए। लेकिन यूपी के हरदोई जिला में गौशालाओं में आवारा पशु तो दूर की बात उसमे एक चिड़िया भी नजर नही आती है। मगर आवारा घूम रहे पशु किसानों के अरमानों पे पानी फेरते नजर जरूर आ रहे है।

जी हाँ हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई की। यहाँ काफी गौशालाएं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में बनाई गई है कि जो आवारा घूम रहे पशुओं को उसके अंदर बांधा जाए। मगर गौशालाएं तो सो पीस बानी हुई है और आप तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते है कि आवारा घूम रहे पशु किस तरह से किसानों की फसलों को वरवाद करते नजर आ रहे है। कही तो गन्ने की फसल वरवाद करते नजर आ रही है, तो कही उर्द की फसलों को वरवाद करते नजर आ रहे है और किसान रात रात भर जाग जाग कर अपनी फसलों की देखभाली करते है कि जिससे वो अपने बच्चों का पेट पाल सके।

आप साफ तौर पर देख सकते है कि इन आवारा पशुओं से किसान तो परेशान है ही, लेकिन आम जनता भी इससे काफी परेशान है आप देख सकते है कि किस तरह आवारा पशु रॉड पर घूमते नजर आते है और जिसके चलते रॉड पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते है। काफी लोगो को इन आवारा पशुओं की बजह से अपनी जान भी गवानी पड़ी है। हालांकि इस मामले में डीएम पुलकित खरे ने आम जनमानस और गौ सेवकों से अपील की है कि वह आगे बढ़कर गौशाला के निर्माण के लिए आएं।

इनपुट – मनोज तिवारी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

किशोरी की माँ से कपड़ो की माँग पूरी ना होने पर किशोरी ने आग लगाकर की ख़ुदकुशी, घर मे भी लगाई आग, घर जल कर हुआ राख, परिवार की हालत ठीक न होने के कारण नहीं कर पाये बेटी की माँग पूरी, कोतवाली बबेरू के टोलाकला गाँव का घटना.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

बुधवार को दर्ज किया गया लखनऊ का ‘सबसे ठंडा’ दिन!

Divyang Dixit
8 years ago

अस्पतालों में दलाली करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाए

Desk
2 years ago
Exit mobile version