Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कृषि विज्ञान केंद्र धौरा उन्नाव में अनसूचित जाति उपजाति योजना के सहयोग से किसानों को स्प्रेयर मशीन, पशु रबर मैट एवं वर्मीबेड का वितरण किया गया ।

in-krishi-vigyan-kendra-dhaura-unnao-sprayer-machines-etc-distributed

कृषि विज्ञान केंद्र धौरा उन्नाव में अनसूचित जाति उपजाति योजना के सहयोग से किसानों को स्प्रेयर मशीन, पशु रबर मैट एवं वर्मीबेड का वितरण किया गया ।

Unnao

krishi-vigyan-kendra-dhaura-unnao-sprayer-machines-etc-distributed
krishi-vigyan-kendra-dhaura-unnao-sprayer-machines-etc-distributed

कृषि विज्ञान केन्द्र धौरा में अनुसूचित जाति उप-जाति योजना के अंतर्गत हसनगंज एवं औरास ब्लाक के अनुसूचित जाति के कुल 150 किसानों को स्प्रेयर मशीन, 50 किसानों को पशु रबर मैट एवं 100 किसानों को वर्मी कंपोस्ट बेड का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्री बृजेश कुमार रावत विधायक, मोहन विधानसभा एवं विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित श्री मोहित कुमार सिंह, अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केंद्र उन्नाव द्वारा भारत माता व गौ माता के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया। साथ केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड डॉ ए के सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया तथा मंच संचालन डा धीरज कुमार तिवारी ने किया। उक्त कार्यक्रम में माननीय विधायक जी द्वारा विभिन्न मशीनों का वितरण किया गया तथा साथ ही विधायक जी ने हसनगंज और औरास ब्लॉक के उपस्थित किसान भाइयों को कृषि तकनीकी के बारे में अवगत कराया और साथ ही अच्छी कृषि के माध्यम से आय वर्धन हेतु सुझाव भी दिये। उक्त कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पशुपालन सुनील सिंह ने पशु रबर मैट वितरण कर उसके लाभ के बारे में किसान को अवगत कराया, डॉ जयकुमार यादव वैज्ञानिक पौध संरक्षण ने स्प्रेयर मशीन की उपयोगिता एवं सावधानियां के बारे में चर्चा की तथा साथ ही श्रीमती रत्ना सहाय वैज्ञानिक मृदा विज्ञान ने जैविक खेती पर जोर देते हुए वर्मी बेड का वितरण कर उसकी उपयोगिता एवं उसके लाभ के बारे में चर्चा की। केंद्र की वैज्ञानिक गृह विज्ञान डॉ अर्चना सिंह ने उपस्थित सभी कृषको को कृषक उत्पाद के मूल्य संवर्धन के संदर्भ में वार्तालाप की। अंत मे कार्यक्रम की समापन केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड डॉक्टर ए के सिंह जी द्वारा उपस्थित माननीय विधायक एवं केंद्र के अध्यक्ष महोदय को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए किया। उक्त कार्यक्रम में इंजीनियर रमेश मौर्या, डा विनीता, गीता सिंह,अनुभव सिंह, शांतनु सिंह तथा अन्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Report – Sumit

Related posts

कॉलेज में एडमिशन को लेकर दो गुटों में बवाल, एक ने लहराया तमंचा

Kamal Tiwari
8 years ago

लखनऊ: दो घंटे लेट लुटेरे के घर पहुंची थी पुलिस, तब तक भाग गया लुटेरा

Sudhir Kumar
7 years ago

लखनऊः सूबे की राजधानी में सुनाई दी धरना-प्रदर्शनों की गूंज!

Rupesh Rawat
9 years ago
Exit mobile version