Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

PHOTOS : ये महिला कांस्टेबल खाकी के साथ निभा रही माँ का भी फर्ज 

jhansi-woman-constable

यूपी पुलिस को लेकर आम नागरीकों के दिमाग में तरह तरह के सवाल उठते हैं. विवेक तिवारी हत्याकांड और संभल में एनकाउंटर के बाद से यूपी पुलिस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीँ लोगों के प्रति व्यवहार ऐसा होता है कि लोग अपनी समस्या भी डर के मारे उनके सामने नहीं रख पाते, लकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला पुलिस कांस्टेबल के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी तस्वीरों से सिर्फ पूरे देश को ही नहीं बल्कि दुनिया भर में एक मिसाल कायम की है. 

खाकी के साथ निभा रही माँ का फर्ज 

आपको बता दें कि सोसोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला कांस्टेबल की कुछ ऐसी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें एक वह खाकी वर्दी का कर्तव्य और मां होने की जिम्मेदारी एक साथ निभाती हुई नजर आ  रही है।

वहीँ जब इन तवीरों का पता लगाया गया तो ये यूपी के झाँसी शहर की निकली, जी हाँ यूपी पुलिस को जहाँ कुछ दिनों से तामम आलोचनाओं का सामना करना पद रहा है, वहीँ झांसी शहर में तैनात इस महिला कांस्टेबल ने यूपी पुलिस के प्रति सभी की सोच को बदल कर रख दिया है.

ड्यूटी पर होते हुए अर्चना नाम की कॉन्सेटबल अपने अपनी छ: महीने की बेटी को कोतवाली लेकर पहुंचती हैं और यही नहीं बच्चे को काउंटर या मेज पर लिटाकर अपनी ड्यूटी निभाती है। 

जाने क्या कहा अर्चना ने 

आपको बता दें कि महिला कांस्टेबल अर्चना अभी हाल में ही मां बनी हैं. उन्होंने बताया कि इस नौकरी में जितना अवकाश मिल सकता था, उन्हें मिला और इसके बाद उन्हें वापस ड्यूटी पर लौटना पड़ा.

jhansi-woman-constable 1
jhansi-woman-constable 1

उन्होंने बताया कि ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद नवजात बच्चे को घर पर अकेला छोड़ना संभव नहीं था. इसलिए उन्होंने ड्यूटी पर बच्चे को साथ रखती का फैसला लिया.

कोतवाली के मंदिर में ही करवाया बच्चे का मुंडन

आगे उन्होंने बताया कि कोतवाली में अर्चना बच्चे को काउंटर या मेज पर लिटा देती हैं और फिर अपने सारे काम करती रहती हैं. अर्चना ने बताया कि पुलिस की नौकरी के साथ बच्चे को संभालना उनके लिए आसान नहीं था और इस काम में उन्हें मुश्किल होती है. लेकिन ड्यूटी और मां होने की जिम्मेदारी दोनों निभानी है.

jhansi-woman-constable 2

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में हर विभाग से ज्यादा वर्क लोड की वजह से काफी तनाव होता है, लेकिन ड्यूटी निभाना हमारे लिए सबसे पहले है. आपको बता दें कि अर्चना के बच्चे का मुंडन भी कोतवाली के मंदिर में ही हुआ था.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”सम्बंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

रामनाथ कोविंद की जीत सुनिश्चित- उमा भारती!

Kamal Tiwari
8 years ago

बरेली-दारोगा की वर्दी पहन कर आए ठग ने सर्राफ को ठगा

kumar Rahul
7 years ago

हिन्दू -मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version