Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में गुपचुप तरीके से बसाया जा रहा था ‘मिनी शहर’

Kashi Vishwanath temple 'mini city' has been settled secretly under earth.

Kashi Vishwanath temple 'mini city' has been settled secretly under earth.

 

शिव की नगरी काशी हमेशा आतकियों के निशाने पर रहती हैं। ऐसे में काशी विश्वनाथ मंदिर से महज कुछ दूरी पर धरती के नीचे गुपचुप तरीके से ‘मिनी शहर’ बस गया है। जिले के  दालमंडी इलाके में धरती के नीचे बस रहे शहर का हैरतंगेज खुलासा उस वक्त हुआ जब सोमवार की आधी रात के बाद एसएसपी आरके भारद्वाज गश्त पर निकले।

इस दौरान कप्तान ने लोकल पुलिस की क्लास ली और अतिशीघ्र पूरे इलाके की रिपोर्ट तैयार करने को कहा।

हमेशा से आतंकी निशाने पर अतिसंवेदनशील क्षेत्र में काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप धरती के नीचे दिन-रात काम लगा था

और विकास प्राधिकरण, नगर निगम समेत जिला प्रशासन व पुलिस महकमे को भनक तक नहीं लगी।

गश्त के दौरान हुआ खुलासा

काशी विश्वनाथ मंदिर अति संवेदनशील इलाका है।

लेकिन मंदिर से महज कुछ दूरी पर धरती के नीचे गुपचुप तरीके से ‘मिनी शहर’ बस गया है।

दरअसल हुआ यूं कि एसएसपी दालमंडी इलाके से अतिक्रमण हटाने के बाबत पूर्व में दिए निर्देश के क्रम में निरीक्षण के लिए निकले।

चौक थाने के बगल से दालमंडी में प्रवेश करने पर लंगड़ा हाफिज मस्जिद के सामने एक कटरे के बेसमेंट में रोशनी दिखाई दी।

पता चला कि बेसमेंट में काम चल रहा है।

पुराने मकान में बेसमेंट के निर्माण की बात पता चलने पर पार्किंग की व्यवस्था देखने के लिए उत्सुकतावस एसएसपी कटरे में प्रवेश किए। कप्तान के साथ ही चौक पुलिस भी हैरान रह गई।

क्योंकि कटरे का मुहाना दालमंडी से शुरू हुआ और बेनिया पार्क की तरफ जाने वाले मार्ग पर जाकर समाप्त हुआ।

ये भी पढ़ें : SSB का वाहन खाई में गिरने से हुआ बड़ा हादसा

मिनी शहर में तब्दील किया जा रहा था सुरंग

एसएसपी बेसमेंट में घुसे और अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए।

बेसमेंट में लगभग 40 बिस्वा में अंदर एक के बाद एक कई कटरे बने थे। इसके बाद एसएसपी ने आसपास के अन्य कटरों की छानबीन शुरू की।

जैसे-जैसे पड़ताल बढ़ती गई पुलिस की हैरानी भी बढ़ती गई।

वहां मौजूद दर्जनों कटरे के नीचे एक नया बाजार बनाया जा रहा है।

आलम यह कि मस्जिद के आसपास भी खोदाई कर बेसमेंट में कटरा बनाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें : भाजपा राजनीति का नया केंद्र : अमेरिकी थिंक टैंक

जिला प्रशासन को नहीं था मामले की जानकारी

हमेशा से आतंकी निशाने पर अतिसंवेदनशील क्षेत्र में काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप धरती

के नीचे दिन-रात काम लगा था और विकास प्राधिकरण, नगर निगम समेत जिला प्रशासन

और पुलिस महकमे को भनक तक नहीं लगी।

ये भी पढ़ें : नंबर वन देश बनना है तो बंद करना होगा नंबर दो का काम: जयंत सिन्हा

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में खुफिया तंत्र की विफलता भी सामने आई है। खास बात ये है

कि वहां मौजूद उसके मालिक ने डंके की चोट पर कहा कि ये अवैध नहीं है।

हालांकि ये भी कहा कि किसी का परमिशन भी नहीं है।

Related posts

दबंगों ने पुरानी रंजिश में चाचा-भतीजा को मारी गोली

Bharat Sharma
6 years ago

बीकेटी के गांव से ग्राउंड जीरो: प्रधानमंत्री ने लखनऊ की इन महिलाओं से की बात

Sudhir Kumar
6 years ago

लिम्का बुक में दर्ज हुआ जेकेपी का सेल्‍फ डिफेंस प्रोग्राम!

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version