मेरठ पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी भाजपा उपाध्यक्ष ….

मेरठ

14 दिन की न्यायिक हिरासत में है शाहिद अखलाक का बेटा दानिश - Dainik Bhaskar

 

मेरठ में बसपा से पूर्व सांसद और मेयर रहे शाहिद अखलाक के छोटे बेटे दानिश अखलाक पर लगे दुष्कर्म आरोप कांड में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी का कहना है कि पुलिस पूरे मामले में होटल क्रोम संचालक को बचाने का प्रयास कर रही है। जो गलत है। पुलिस ने अब तक होटल को सील क्यों नहीं किया है। जबकि पूरा घटनाक्रम इसी होटल में हुआ। होटल के रजिस्टर में आरोपी और पीड़िता की एंट्री नहीं है। 22 अगस्त का सीसीटीवी भी गायब है। पुलिस ने अब तक होटल को सील नहीं किया है।

 

होटल से सीसीटीवी, एंट्री रिकार्ड गायब
राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का कहना है कि सीएम योगी के राज में लवजेहाद के कानून के बाद भी पुलिस इस तरह लापरवाही करेगी तो बर्दाश्त नहीं करेंगे। दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। पुलिस पूरे साक्ष्य जुटाकर मजबूत चार्जशीट दाखिल करे। पुलिस अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करे। बता दें कि होटल क्रोम स सीसीटीवी फुटेज गायब है। यहां बिना आईडी कमरा दिया गया इसके बावजूद पुलिस ने होटल पर एक्शन नहीं लिया है।

दोस्ती से लेकर दुष्कर्म की बताई कहानी
पूरे मामले में दानिश अखलाक को फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। सोमवार को पुलिस सुरक्षा के बीच पीड़िता मेरठ में 164 सीआरपीसी के बयान देने पहुंची। पीड़िता ने बयानों में दानिश पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। लगभग 45 मिनट तक पीड़िता कोर्ट में रही। 22 अगस्त को होटल क्रोम में अपने साथ हुई दरिंदगी की पूरी कहानी बताई। दानिश से दोस्ती से दुष्कर्म की हर बात पीड़िता ने कोर्ट में बताया है। सीओ शुचिता सिंह पीड़िता को लेकर कोर्ट पहुंची। बयानों के बाद पीड़िता को सुरक्षा के बीच दिल्ली भेजा गया।

मेडिकल में हुई दुष्कर्म की पुष्टि
पीड़िता का आरोप है कि उसे अखलाक परिवार से जान से मारने का खतरा है। पहले भी दानिश उसे धमकी दे चुका है। उस पर लगातार समझौते का दबाव भी बनाया जा रहा है। अलग-अलग लोगों से फोन कराए जा रहे हैं। इसलिए पीड़िता को दिल्ली में सुरक्षा दी गई है। पीड़िता के मेडिकल में उससे दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। बता दें कि पुलिस ने दानिश के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य जुटा लिए हैं। जो चार्जशीट का हिस्सा बनाया जा रहा है।

होटल के आसपास की सीसीटीवी होगी चैक
पुलिस को होटल के अंदर की सीसीटीवी नहीं मिली है, लेकिन बाहर के स्थानों पर लगे कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। काशी टोल की फुटेज भी पुलिस चैक कर रही है। दानिश और छात्रा की मोबाइल लोकेशन भी 22 अगस्त को दोपहर 2.05 से 5.30बजे तक क्रोम होटल की रही है। पुलिस दोनों की कॉल डिटेल को विवेचना का हिस्स बनाएगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें