Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भाजपा एमएलसी बुक्कल नबाव ने कहा- हनुमान मुसलमान थे

Lord Hanuman Was Muslim BJP MLC Bukkal Nawab Disputed Statement

Lord Hanuman Was Muslim BJP MLC Bukkal Nawab Disputed Statement

राजनीतिक पार्टियों की भगवान हनुमान की जाति को लेकर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों राजस्थान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद हनुमान की जाति को लेकर राजनीति जोरों पर है। यूपी के कई जिलों में पिछले दिनों हनुमान मंदिरों पर दलित कब्जा करने पहुंचे थे। दलितों का कहना था कि सीएम ने कहा है कि हनुमान दलित हैं, इसलिए हनुमान मंदिरों में पुजारी दलित होना चाहिए। इस मामले ने तूल पकड़ा था ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एमएलसी बुक्कल नबाव ने विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। अपने विवादित बयान में बुक्कल नबाव ने कहा है कि हनुमान मुसलमान (Lord Hanuman Was Muslim ) थे। बुक्कल नवाब ने बयान में कहा कि मुसलमानों के नाम ही रहमान, सुल्तान, इमरान, जीशान, रेहान जैसे होते हैं उसी तरह हनुमान नाम भी मुसलमान का है इसलिए हनुमान जी मुसलमान थे।

बुक्कल नबाव ने कहा कि ये तथ्य बिलकुल साफ है कि हनुमान जी जो है वो हमारे हिसाब से वो मुसलमान (Lord Hanuman Was Muslim ) थे। वो मुसलमान इसलिए थे कि जो मुसलामानों में नाम रखे जाते हैं, रहमान है, फुरखान है, जीशान है, अरमान है, रेहान है, जितने भी नाम रखे जाते हैं जिनकी हम लिस्ट दे देंगे 100 लोगों की, इन सौ लोगों के जो नाम आप को मिलेंगे वह हनुमान जी पर ही रखे गए हैं। रहमान, सुल्तान जितने भी नाम मिलेंगे आप को हनुमान जी पर मिलेंगे। इसलिए हम समझते हैं कि वह मुसलमान थे। उन्होंने कहा कि हमारे हिंदू भाई का नाम हनुमान जी के नाम पर नहीं मिलेगा। हिंदू भाई हनुमान पर नाम नहीं रख सकते। जैसे कोई हिंदू सुल्तान नाम नहीं रख सकता, रहमान नहीं रख सकता। उन्होने कहा कि हनुमान जी से मिलते जुलते नाम सिर्फ मुसलमान ही रखते हैं। इसलिए हनुमान मुसलमान थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

Sting: RBI के बाहर फुटपाथ पर 200 और 50 रुपये के नए नोटों की ब्लैक मार्केटिंग

Sudhir Kumar
7 years ago

MPGS स्कूल को पुलिस ने भेजा कारण बताओ नोटिस!

Mohammad Zahid
7 years ago

मथुरा के प्राइमरी स्कूल में झाड़ू लगाते दिखे मासूम बच्चे

Ishaat zaidi
8 years ago
Exit mobile version