Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वीडियो, ‘योगी जी’ अश्लील डांस कराती है आपकी पुलिस !

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इन दिनों आपराधिक घटनाओं के लिए बदनाम है। शहर का क्राइम ग्राफ काफी उपर है। ऐसे में अगर पुलिस वाले अपनी ड्यूटी के बजाय नांच गाने में मग्न रहेंगे तो शहर की सुरक्षा का क्या होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की पुलिस अपराध रोकने के बजाए अश्लील डांस करवाने में व्यस्त है। 

लखनऊ में तेजी से अपराध बढ़ रहा है। लखनऊ पुलिस को गश्त और अपराधियों धड़पकड़ करनी चाहिए, लेकिन यहां पुलिस अश्लील डांस करवाने में व्यस्त है। इन्दिरानगर के तकरोही इलाके का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस हो रहा था। वीडियो में स्टेज के पास कुछ पुलिसकर्मी बैठे दिखाई दे रहे हैं। जो खुद इस कार्यक्रम को संरक्षण देते दिख रहे हैं। इस अश्लील डांस के कार्यक्रम में कोई अव्यवस्था न हो इसका खासा ख्याल रखते हुए पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई है।

https://www.youtube.com/watch?v=o_kbtSnXSEo&feature=youtu.be

ये भी पढ़ें: स्टिंग ऑपरेशन: मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस खामोश!

ये कोई पहला मामला नहीं है जब लखनऊ पुलिस खाकी को दागदार किया हो। uttarpradesh.org ने अभी हाल ही में अपने स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया था कि मसाज पार्लरों में मसाज की आड़ में जिश्म का कारोबार चल रहा है और सबसे बड़ी बात ये है कि इस कारोबार को पुलिस का संरक्षण है। यही नहीं uttarpradesh.org ने अपने रियल्टी चेक में पाया था कि रात होते ही राजधानी की चौकियों में ताला लगा चौकी प्रभारी अपने घर चले जाते हैं।

ये भी पढ़ें: रियल्टी चेक: मुस्कुराइए नहीं, डरिए आप लखनऊ में हैं !

करीब 12 दिन पहले SSP दीपक कुमार ने राजधानी लखनऊ का पदभार ग्रहण किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अपराध पर लगाम लगेगा, पुलिसिंग को और बेहतर किया जाएगा और पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाएगा। जिससे राजधानी का अपराध ग्राफ कम हो सके, लेकिन अपराधियों पर लगाम लगाना तो दूर की बात है, अपने मातहतों पर लगाम लगाने में ही दीपक कुमार फेल होते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: एसएसपी दीपक कुमार के 10 दिन: शहर में हुए 18 बड़े अपराध!

बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार अश्लील डांस को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कब और क्या कार्रवाई करते हैं।

Related posts

अयोध्या : श्री राम मंदिर निर्माण के लिए नींव खुदाई का नियमित कार्य 15 अक्टूबर के बाद,

UPORG Desk
4 years ago

मुलायम के 40 साल पुराने साथी ने छोड़ा समाजवादी पार्टी का साथ

Shashank
6 years ago

वीडियो: प्रशासन की लापरवाही से टूट ही गया ‘दूबेछपरा रिंग बांध’

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version