मथुरा- थाना शेरगढ़ पुलिस और स्वाट टीम नें की कार्यवाही
पुलिस ने 24 लाख रुपए की कीमत की अंग्रेजी शराब को पकड़ा
अंग्रेजी अवैध शराब चंडीगढ़ मार्का पंजाब से निर्मित होकर छत्तीसगढ़ के लिए जा रही थी
शेरगढ़ पुलिस और स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक पकड़ा
पुलिस ने एक विदेशी व्यक्ति को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि अंग्रेजी मार्का शराब को अलग अलग जनपदों में मोटी रकम में बेचा जाता है
अभियुक्त मूल रूप से नेपाल देश का रहने वाला है वर्तमान में दिल्ली में रहता है
गिरफ्तार अभियुक्त दीपक बड़ेला पुत्र गोरी लाल बड़ेला निवासी गांव चरी कूट थाना बाइल जिला दीपाई राज्य केआईसीएन नेपाल उम्र 42
बाइट — शैलेश पांडे एसएसपी
Report:- Jay