उत्तर प्रदेश सरकार की की मन्शा के अनुरूप एवं पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन ए. सतीश गणेश के निर्देश के अनुसार लखनऊ जोन के 11 जिलों हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, अम्बेडकरनगर, अमेठी, फैजाबाद और सुल्तानपुर में रविवार को चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में चिकित्सकों की मदद से पुलिस कर्मियों का चेकअप और दवाएं वितरित की गईं।
देखिये अन्य जिलों की भी तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”66066″]
लखनऊ रिजर्व पुलिस लाईन में भी लगाया गया शिविर
- महानगर स्थित रिजर्व पुलिस लाइन के संगोष्ठी सदन में डॉ. भार्गव, राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय, गोमतीनगर लखनऊ की टीम के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
- इस शिविर में डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, सहायक पुलिस अधीक्षक लाइन्स/क्षेत्राधिकारी अलीगंज एवं दिनेश कुमार पुरी, क्षेत्राधिकारी-गाजीपुर लखनऊ ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
- इस शिविर में कुल 98 अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
इन्होंने किया चेकअप
- उक्त स्वास्थ्य शिविर में डॉ. मिनहाज अहमद-फिजिशियन ने 54, डॉ.पी.के. जोशी-नाक, कान, गला विशेषज्ञ ने 18 एवं डॉ. राहुल सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ ने 26 पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, आरटीसी में प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों व पुलिस लाइन में आवासित पुलिसकर्मियों के परिवारीजन का चेकअप किया गया।
- इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ. संजीव विश्वास, वरिष्ठ परामर्शदाता पुलिस चिकित्सालय पुलिस लाइन लखनऊ स्वयं उपस्थित रहकर पुलिस अस्पताल पुलिस लाइन लखनऊ में नियुक्त महिला चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ के द्वारा समुचित सहयोग प्रदान किया गया।
महिलाओं और बच्चों ने भी कराई जांच
- इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवं महिलाओं/बच्चों आदि का स्वास्थ्य परीक्षण तथा उच्च रक्त चाप, ई0सी0जी0, शुगर आदि की जांच कराते हुए उन्हे निःशुल्क औषधि का वितरण किया गया इस अवसर पर रामलखन मिश्रा प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय, उनि राम अवध राम, विशेष कल्याण अधिकारी के साथ-साथ लखनऊ के अव्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
- स्वास्थ्य शिविर में काफी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही उनके परिवारीजनों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ambedkar nagar
#Amethi
#Checkup
#Faizabad
#Hardoi
#IG
#Inspector General
#Lakhimpur Kheri
#lucknow
#Medical Camp
#medical checkup camp by up police
#medicines
#photo
#Photos
#Rae Bareli
#Sitapur
#Sultanpur
#Unnao
#UP Police
#अमेठी
#अम्बेडकरनगर
#आईजी
#उन्नाव
#चिकित्सा शिविर
#चेकअप
#तस्वीरें
#दवाएं
#पुलिस महानिरीक्षक
#फैजाबाद
#फोटो
#यूपी पुलिस
#रायबरेली
#लखनऊ
#लखीमपुर खीरी
#सीतापुर
#सुल्तानपुर
#हरदोई
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.