Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

निशातगंज में मेट्रो की शटरिंग गिरी, 8 वर्षीय बच्चा घायल

metro shuttering collapse 8 year old child injured in Lucknow

metro shuttering collapse 8 year old child injured in Lucknow

लखनऊ मेट्रो के चलने से पहले ही कई बार हो चुके हादसों के बाद भी जिम्मेदारों की नींद नहीं खुली। नतीजन मंगलवार को अचानक निशातगंज इलाके में हो रहे मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही के चलते शटरिंग गिर गयी। जिससे एक 8 साल का मासूम बच्चा घायल हो गया है। आनन-फानन में मेट्रो कर्मचारियों ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। हालांकि इस मामले को मेट्रो कर्मी दबाने में जुटे हुए है। वहीं अभी बच्चे का नाम पता नहीं चल पाया है।

इससे पहले भी हो चुके कई हादसे

➡3 अगस्त 2017 को आलमबाग के मधुबननगर निवासी ऑटो चालक महेश वर्मा, सवारी विप्लव सहित मेट्रो कार्य में लगे तीन कर्मचारियों पर बीमा अस्पताल के मेट्रो की काफी वजनी लोहे की चादर युक्त बैरिकेटिगं अचानक ऑटो पर पलट गई थी। इसमें तीनों लोग जख्मी हो गए थे।

➡4 अगस्त 2017 को आलमबाग इलाके के पंजाबी टोला की रहने वाली शोभा चौरसिया और सहकर्मी विनोद श्रीवास्तव के साथ सेल्स के लिए स्कूटी से जा रही थीं। विनोद स्कूटी चला रहे थे और शोभा पीछे बैठी थीं। चंदर नगर चौकी के पास से गुजरते वक्त मेट्रो गर्डर से सरिया का बंडल शोभा के ऊपर जा गिरा था इसमें दोनों घायल हो गए थे।

➡17 अप्रैल 2016 को आलमबाग बस अड्डे के सामने पुल के हिस्से को जोड़ने के लिए क्रास आर्म बनाने के दौरान आलमबाग बस अड्डे की तरफ वाला 10 मीटर लंबा और दो मीटर चौड़ा स्लैब भरभराकर गिर गया था। इस हादसे में एलएंडटी के लिए काम कर रहा मजदूर सोहनलाल बुरी तरह घायल हो गया जबकि ऑटो क्षतिग्रस्त होने पर उसका ड्राइवर हितेश और उसमें बैठी सवारी मोहम्मद नुजेद को मामूली चोटें आयीं थीं।

ये भी पढ़ेंः कानपुरः सामूहिक विवाह में 451 जोड़ों को देंगे आशीर्वाद डिप्टी सीएम

ये भी पढ़ेंः बड़ा मंगल की मंदिरों में धूम: भक्त जप रहे ‘आरती कीजै हनुमान लला की’

ये भी पढ़ें- लखनऊ: राष्ट्रीय निशानेबाज बेटी पर पीजीआई में जानलेवा हमले का प्रयास

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- बड़ा मंगल की मंदिरों में धूम: भक्त जप रहे ‘आरती कीजै हनुमान लला की’

Related posts

छात्रा की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी, किया रेप

Sudhir Kumar
7 years ago

मथुरा: रेलवे स्टेशन पर रेलिंग से लटका मिला साधु का शव

Short News
6 years ago

मायावती के बयान को लेकर अखिलेश यादव ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version