Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

विधायक कुलदीप सेंगर प्रकरण: दर्ज मुकदमे में है पीड़ित किशोरी और उसकी मां का भी नाम

MLA Kuldeep Sengar Case

MLA Kuldeep Sengar Case

विधायक कुलदीप सेंगर प्रकरण: दर्ज मुकदमे में है पीड़ित किशोरी और उसकी मां का भी नाम

उन्नाव।    भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर प्रकरण में अब एक नया मोड़ सामने आय है जिसमे पीड़िता के उम्र प्रमाण पत्र को लेकर दर्ज मुकदमे में पीड़ित किशोरी और उसकी मां को भी बनाया गया है आरोपी। एसओ ने बताया कि अभी मुकदमे की विवेचना की जा रही है। वही भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर प्रकरण में दुष्कर्म के आरोप में जेल गए शुभम के पिता हरिपाल सिंह ने सिविल जज सीनियर डिवीजन एफटीसी कोर्ट एसीजेएम न्यायालय में धारा 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया था।

प्रमाण पत्र को प्रधानाचार्य, प्रबंधक व बीएसए ने फर्जी बताया
मिले प्रमाण पत्र को पूर्व में पुलिस की जांच में प्रधानाचार्य, प्रबंधक व बीएसए ने बताया था फर्जी।  हरिपाल सिंह के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने 17 दिसंबर को मुकदमा दर्ज करने का दिया था आदेश। 22 दिसंबर को न्यायालय का आदेश पर माखी थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने किशोरी के चाचा के साथ ही किशोरी उसकी मां को भी आरोपी बनाते हुए दर्ज किया मुकदमा।
उसे पेट, पीठ दर्द के साथ शरीर में कुछ और भी है बीमारियां
किशोरी के चाचा ने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था कि उन्हें पेट, पीठ दर्द के साथ शरीर में कुछ और बीमारियां हैं। जिला अस्पताल के सर्जन डा. जीपी सचान के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम कारागार पहुंच स्वास्थ्य परीक्षण किया था। डा. सचान ने अल्ट्रासाउंड और एक्सरे कराने की सलाह दी थी। रेडियोलॉजिस्ट डा. एसके जौहरी का कहना है कि दोनों ही रिपेार्ट नार्मल हैं। डा. जीपी सचान के न होने से उन्हें रिपोर्ट नहीं दिखाई जा सकी है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

संदिग्ध आतंकी सलीम को कोर्ट में पेश करेगी आज यूपी ATS!

Mohammad Zahid
7 years ago

कानपुर: हिंडन के सिविल एयरपोर्ट के लिए जमीन देंगे-CM योगी

Shivani Awasthi
6 years ago

जूना अखाड़े के अध्यक्ष स्वामी अवदेशानंद महाराज का बयान- अगर हम संघ के साथ है तो हमे कोई तोड़ नहीं सकता, कोई संकट भी आए तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, अपने परिवार और अपनी संस्कृति को बचाना है, अपनी ताकत को पहचान ले तो कोई भय नहीं रहेगा, इतना बड़ा प्रोग्राम देखकर में खुश हूं, सबका अभी नंददान करके अपना संबोधन सम्पात किया।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version