उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की फ़िज़ा में एक बार फिर रंग उड़ते हुए नज़र आया. गंगा-जमुनी ताजीब के शहर लखनऊ में होली के बाद एक बार फिर जमकर रंग खेला गया. जिसमे नौरोज़ त्यौहार के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को रंग लगा कर दिली मुबारकबाद पेश की.
तस्वीरों में देखिये नौरोज़ का नज़ारा-
[ultimate_gallery id=”64878″]
घरों में गुलाबजल छिड़क कर और रंग फेंक कर मनाते हैं नौरोज़-
- तहजीब के शहर लखनऊ में आज नौरोज़ त्यौहार के मौके पर जमकर रंग खेला गया.
- जिसमे मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को रंग लगा कर दिली मुबारकबाद पेश की.
- बता दें कि नौरोज़ का दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों लिए विशेष महत्व रखता है.
- इस दिन पैगम्बर मोहम्मद साहब से दामाद हज़रात अली उत्तर्धिकारी बनाये गए थे.
- नौरोज़ के मौके पर लोग एक दूसरे के घरों में गुलाब जल छिड़क कर जहाँ खुशबू बिखेरते हैं.
- वहीँ रंग फेंक कर अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हैं.
- ख़ास कर पुराने लखनऊ में नौरोज़ त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है.
- इस दौरान युवा वर्ग सड़कों पर मस्ती करता एक दूसरे रंग लगता दिखाई देता है.
- यही नही रंग लगाने के दौरान युवा वर्ग सड़कों को नाचते गाते हुए पूरी मस्ती करता नज़र आता है.