Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

खबर का संज्ञान: कुकरैल जंगल में दफनाई गईं रास्तें के करीब पड़ी मृत गायें

राजधानी लखनऊ के कुकरैल जंगल में बड़ी संख्या में मिली मृत गायों पर uttarpradesh.org की टीम की खबर पर वन्य विभाग ने संज्ञान लिया. जिसके बाद आज तड़के सुबह मृत गायों को नगर निगम ने दफना दिया है. बहरहाल नगर निगम ने अभी तक सिर्फ आम रास्तों पर मृत पड़ी गायों को ही दफनाया है. अभी भी जंगल में बड़ी संख्या में मृत गायों के शव मौजूद हैं.

लखनऊ के कुकरैल जंगल में मरी हुई गायों और बछड़ों की लाशें मिलने का मामला uttarpradesh.org की टीम द्वारा सामने लाने के बाद इस पर अधिकारियों ने संज्ञान लिया है.

खबर प्राकशित होने के बाद वन्य विभाग ने इसके लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया और मृत गायों और बछड़ों के शवों को जंगल से हटाने की हिदायत दी.

वन्य विभाग ने दी नगर निगम को हिदायत:

वन्य विभाग अधिकारी ने ये भी कहा कि अगर नगर मिगम जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं देती और कोई कार्रवाई नहीं करती तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

जिसके बाद आज नगर निगम के अधिकारियों ने सुबह तड़के कुकरैल जंगल पहुँच कर मृत गायों को दफना दिया हैं.

लखनऊ के कुकरैल जंगल में गायों और बछड़ों की बड़ी संख्या में मिली लाशों के मामले में सीएफओ ने संज्ञान लिया. साथ ही नगर निगम की लापरवाही पर एफआईआर दर्ज करने की बात भी कही. जिसके बाद नगर निगम ने आज सुबह आम रास्ते के नजदीक पड़ीं गायों को आनन फानन में दफना दिया.

आम रास्ते की गायों को ही दफनाया गया:

लखनऊ नगर निगम ने मृत गायों को दफना तो दिया पर अधिकारियों ने सिर्फ गायों को उन्हीं जगहों से हटवाया है जिनपर लोगों का आवागम हैं और लोगों की नज़रों में आता हैं. जंगल में अभी तक बड़ी संख्या में मृत गायों की लाशें मौजूद हैं. जिन को अभी तक दफनाया नहीं जा सका हैं.

नगर निगम इन गायों को भी दफनाती है या सिर्फ आम रास्तों पर मृत गायों के शव दफना कर खानापूर्ति कर रही है ये गौरतलब रहेंगा.

क्या है मामला:

राजधानी लखनऊ के कुकरैल जंगल में बड़ी संख्या में मरी गायों और बछड़ो की लाशें मिली हैं. इन गायों की लाशों को देख कर कई सवाल उठते हैं जिनका जवाब सिर्फ सरकार और उनके अधिकारी दे सकते हैं. इन मरी गायों को कुकरैल के जंगलों में चोरी छिपे फेंकवाया जा रहा हैं.

Related posts

बीएचयू डॉक्टर की बड़ी लापरवाही का मामला, मरीज के परिजनों ने डीएम से लगाई गुहार, गायनिक की प्रो निशा रानी के खिलाफ लंका थाने ने धारा 279, 337 और 338 का मुकदमा दर्ज।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, मासूम की मौत

Bharat Sharma
6 years ago

नामुमकिन को मुमकिन बनाने और भारत के सम्मान का नाम मोदी: सीएम योगी 

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version