Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अयोध्या में राम मंदिर के अलावा कुछ नहीं बन सकताः साध्वी निरंजन ज्योति

फतेहपुर में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने एक बार फिर खुलकर पुरजोर तरीके से राम मंदिर की वकालत की है। साध्वी की मानें तो अयोध्या में राम मंदिर के अलावा कुछ और बन नहीं सकता। साथ ही साध्वी ने कहा है कि हमारे देश का जो कोर्ट व न्यायालय है प्रमाण पर आधारित न्याय करता है। वहां पर सारे प्रमाण मौजूद हैं राम मंदिर होने के, राम मंदिर के पक्ष में फैसला होगा और मुझे पूरा विश्वास है कि वहां पर राम मंदिर बनेगा।

अपने नेताओं की लिखी हुई चिट्ठी सदन में पढ़ते हैं राहुल गांधी 

वहीं उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में 15 मिनट भाषण दे दिया तो प्रधानमंत्री मोदी संसद में खड़े नहीं हो पाएंगे पर कटाक्ष करते कहा कि खड़े होने की स्थिति राहुल की नहीं है। राहुल गांधी अपने नेताओं की लिखी हुई चिट्ठी सदन में पढ़ते हैं और जब बोल नहीं पाते हैं तो सदन से दस बार अंदर बाहर होते हैं। अगर इनमें हिम्मत होती तो सदन को बाधित नहीं करते और सरकार इनके सवाल का जवाब देने को तैयार थी। यह खुद नहीं चाहते सदन में बहस हो, चर्चा हो, जिससे कांग्रेस कटघरे में खड़ी होगी। बाहर बोलना सरल है। कांग्रेस ने जिस तरह से इस बजट सत्र को बाधित किया है मुझे लगता है जनता ने जिस तरह कांग्रेस को नकारा है और राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद हमारी सरकार ने तीन चार राज्य छीना है।

मायावती डूबती हुई जहाज है

राहुल सिंगापुर तो नहीं बना पाएंगे लेकिन इस देश का माहौल जरूर खराब करेंगे, साधु संतों को कांग्रेस द्वारा आतंकी घोषित कर जेल में डाला गया था। हिन्दू आतंकवाद को एक रंग देने का काम किया था। राहुल गांधी देश का ध्यान भटका रहे हैं। राहुल देश से माफी मांगे और ऐसे लोगों पर एफआईआर होनी चाहिए जिन लोगों ने साधु संतों को फर्जी दस्तावेज बनाकर आतंकवादी घोषित किया था। मायावती डूबती हुई जहाज है, डूबते हुए को तिनके का सहारा ही काफी होता है इसलिए मायावती अपनी पार्टी की साख बचाने के लिए गठबंधन करते फिर रही हैं।

ये भी पढ़ेंः वीरता पुरस्कार से सम्मानित नाजिया पर दबंगों ने किया हमला

ये भी पढ़ेंः लखनऊ मेट्रो राजधानी की शान हैः विजय गोयल

Related posts

मैनपुरी पहुंचे सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल यादव का समर्थकों ने किया स्वागत

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago

6 डकैती ,एक हत्या के बाद भी पुलिस को नही मिला गिरोह का सुराग

Mohammad Zahid
7 years ago

पड़ोसी ने घर में घुसकर किया किशोरी से दुष्कर्म

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version