Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रस्तावित ठा. बांकेबिहारी कॉरिडोर के समर्थन में आए साधु-संत

proposed-th-sages-and-saints-came-in-support-of-banke-bihari-corridor

proposed-th-sages-and-saints-came-in-support-of-banke-bihari-corridor

प्रस्तावित ठा. बांकेबिहारी कॉरिडोर के समर्थन में आए साधु-संत

मथुरा- जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के साथ ही मंदिर एवं आसपास के क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कॉरिडोर निर्माण की योजना का जहां मंदिर के सेवायत गोस्वामी एवं क्षेत्रीय निवासी व व्यापारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। वहीं सरकार की कॉरिडोर निर्माण की योजना को श्रद्धालुओं के हित में बताते हुए नगर के साधु-संत इसके समर्थन में आ गए हैं। शनिवार को संत समाज द्वारा परिक्रमा मार्ग स्थित टटिया स्थान के समीप सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, अपर नगर आयुक्त क्रांतिशेखर सिंह, विप्रा के सचिव राजेश कुमार सिंह एवं लेखपाल अश्वनी पांडेय से मुलाकात कर प्रस्तावित कॉरिडोर का समर्थन किया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

संत समाज ने ज्ञापन में कहा है कि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर परिसर समेत आसपास का क्षेत्र संकरा होने के कारण दर्शनार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से सरकार द्वारा लिया गया कॉरिडोर निर्माण का फैसला सराहनीय है। साथ ही कहा है कि कॉरिडोर का निर्माण सनातन संस्कृति के आधार पर हो तथा मंदिर के सेवायत गोस्वामियों, क्षेत्रीय निवासी एवं व्यापारियों का विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे ने कहा कि संत समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही संत समाज द्वारा ज्ञापन में रखी गईं मांगों का भी ध्यान रखा जाएगा।

बाइट- सौरभ दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट

बाइट- फूलडोल दास महाराज, संत

Report:- Jay

Related posts

मथुरा- मथुरा पुलिस को अंतरराज्यीय अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने में मिली सफलता

Desk
3 years ago

नरेश उत्तम पटेल हो सकते हैं MLC चुनाव में सपा प्रत्याशी

Shashank
7 years ago

लखनऊ:सरकारी स्कूलों में घटिया सोयाबीन की आपूर्ति पर FIR दर्ज

Shani Mishra
7 years ago
Exit mobile version