Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रामपुर में 228 आबकारी दुकानों की प्रथम चरण की ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न

UP Excise E Lottery in Rampur Allocates 228 retail liquor shops through e-lottery

UP Excise E Lottery in Rampur Allocates 228 retail liquor shops through e-lottery

रामपुर जनपद में आबकारी फुटकर दुकानों की प्रथम चरण की ई-लॉटरी प्रक्रिया [ UP Excise E Lottery in Rampur ] नोडल अधिकारी श्री सुभाष चंद्र शर्मा की उपस्थिति में सफलतापूर्वक पूरी हुई। इस प्रक्रिया से 49.07 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई। जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत जिले की 161 देशी मदिरा दुकानें, 60 कंपोजिट दुकानें और 7 मॉडल शॉप का व्यवस्थापन किया गया है।

ई-लॉटरी प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता [ UP Excise E Lottery in Rampur ]

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि ई-लॉटरी प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न की गई। आवंटन की अनंतिम सूची कलेक्ट्रेट कार्यालय और आबकारी विभाग के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गई है। न्यायालय के आदेशानुसार ही दुकानों के आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे।

राजस्व प्राप्ति का विवरण [ UP Excise E Lottery in Rampur ]

ई-लॉटरी प्रक्रिया के दौरान विभिन्न श्रेणियों की दुकानों के लिए प्राप्त हुए आवेदनों की संख्या और प्रोसेसिंग फीस का विवरण निम्नानुसार है:

1. देशी मदिरा दुकानें

2. कंपोजिट दुकानें

3. मॉडल शॉप

दुकान का प्रकारकुल दुकानेंप्राप्त आवेदनप्रोसेसिंग फीस से राजस्व (₹)
देशी मदिरा दुकानें161270311,29,65,000
कंपोजिट दुकानें608435,23,15,000
मॉडल शॉप071881,50,40,000

आबकारी नीति 2025-26 के अंतर्गत कुल राजस्व [ UP Excise E Lottery in Rampur ]

जनपद में आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अंतर्गत 161 देशी मदिरा दुकानें, 60 कंपोजिट दुकानें और 7 मॉडल शॉप के लिए कुल 3,734 आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रक्रिया से प्राप्त कुल राजस्व 49.07 करोड़ रुपये रहा, जिसमें:

प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति

ई-लॉटरी प्रक्रिया के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:

जिलाधिकारी का बयान

जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने कहा:

“जनपद में शराब की दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया नोडल अधिकारी की मौजूदगी में सकुशल संपन्न हो गई है। इस प्रक्रिया से प्रोसेसिंग फीस और लाइसेंस फीस के रूप में 49.07 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।”

इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रभावी आबकारी नीति का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था, जिससे सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति हो सके और सभी आवंटन पूरी निष्पक्षता के साथ किए जा सकें।

अस्वीकरण:

इस पृष्ठ पर ई-लॉटरी  से संबंधित दी गई जानकारी विभिन्न सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों, जिनमें https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ शामिल है, से प्राप्त की गई है।  उत्तर प्रदेश में  “ई-लॉटरी  पोर्टल  “ ई-लॉटरी से संबंधित डेटा का आधिकारिक स्रोत है और यहां प्रस्तुत सामग्री उनके आधिकारिक रिकॉर्ड पर आधारित है। यह डेटा इस लेख के प्रकाशन की तारीख तक संकलित किया गया है।

हालांकि, यदि आपको दी गई जानकारी में कोई त्रुटि या कमी मिलती है, तो कृपया हमें https://x.com/WeUttarPradesh पर संदेश भेजकर सूचित करें।

Related posts

धरने पर बैठा चंदन का परिवार, शहीद का दर्जा देने की मांग

Sudhir Kumar
7 years ago

भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री विनोद सिंह की सारथी बनीं बेटी पलक:कोरोना के दौरान मदद का खोला था पिटारा

Desk
3 years ago

जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं वैज्ञानिक संवाद का हुआ आयोजन ।

Desk
4 years ago
Exit mobile version