Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा नेता का दावा, लोकसभा चुनाव के पहले शिवपाल की पार्टी का सपा में होगा विलय

sp leader kamla prasad yadav

sp leader kamla prasad yadav

आगामी लोकसभा चुनावों के पहले नयी पार्टी बनाकर शिवपाल ने सपा को बड़ा झटका दिया है। चाचा-भतीजे में आये दिन बयानबाजियां भी होती रहती हैं। इन सबके बीच सपा के कई नेता असमंजस में हैं कि उन्हें समाजवादी पार्टी के साथ रहना चाहिए या उसके संस्थापक सदस्य शिवपाल यादव का साथ देना चाहिए। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के एक कद्दावर नेता ने खुलासा किया है कि बहुत जल्द शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का समाजवादी पार्टी में विलय होने जा रहा है। इसके बाद से नए समीकरण बनते दिख रहे हैं।

सपा नेता ने किया बड़ा खुलासा :

समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी और दिग्गज नेता कमला प्रसाद यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का सपा में विलय हो जायेगा। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां एक ही परिवार की है और दोनों लोग एक साथ आ जाएंगे। बीजेपी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के समय में प्रदेश में जितना विकास कार्य हुआ था,  वही विकास कार्य आज भी चल रहा है और वर्तमान की बीजेपी सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किया है।

मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे थे :

सपा नेता कमला प्रसाद मंगलवार को जनपद के रतनपुरा ब्लॉक के ठैचा गांव के रहने वाले रामसुख यादव की पहली पुण्यतिथि पर उनके मू्र्ति अनावरण के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सवालो का जवाब देते हुए कहा चुनाव आते आते शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी में विलय कर जायेगी। सपा नेता के इस बयान पर अब तक वरिष्ठ नेताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

Related posts

ठाकुरगंज में हुए सनसनीखेज प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

Sudhir Kumar
5 years ago

साध्वियों से रेप करने वाले बाबा के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट, संत कुटीर आश्रम में धर्म की आड़ में होता था साध्वियों से बलात्कार, 19 दिसंबर को 3 साध्वियों ने बाबा सच्चिदानंद समेत कई पर दर्ज कराया है मुकदमा, कोर्ट से जारी हुआ आरोपी बाबा और उसके साथियों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट, बाबा को पकड़ पाने में बस्ती पुलिस अभी पुरी तरह से नाकाम साबित हुई है.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

आज़म खां ने दिया सीएम योगी पर ‘बड़ा बयान’!

Shashank
7 years ago
Exit mobile version