Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बरेली: कर विभाग ने की रेलवे स्टेशन पर छापामारी

Tax evasion raid at railway station driver ran with parcel coach in bareilly

Tax evasion raid at railway station driver ran with parcel coach in bareilly

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रेलवे में टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें दिल्ली से बरेली तक करोड़ो का माल लाकर टैक्स चोरी की जाती है. रेलवे अफसरों की मिली भगत से सरकार को करोड़ों रुपये का चुना लगाया जा रहा है. इसका खुलासा आज बरेली जंक्शन पर हुआ। वाणिज्य कर विभाग की टीम ने छापा मारा तो ड्राइवर इंजन के साथ पार्सल बोगी को लेकर भाग खड़ा हुआ।

क्या है मामला:

बरेली जिले के रेलवे स्टेशन पर टैक्स चोरों का जाल फैला हुआ है। इन धंधे बाजों से रेलवे के अफसर और कर्मचारी भी मिले हुए हैं। टैक्स चोरी के इस खेल में आज जब वाणिज्य कर विभाग की टीम ने छापा मारा तो ड्राइवर इंजन के साथ पार्सल बोगी को लेकर भाग खड़ा हुआ।

वाणिज्य कर विभाग के अफसरों ने मुकदमा दर्ज कराने की बात कही तो वह इंजन के साथ बोगी लेकर जंक्शन पर लौटा। अफसर मामले की छानबीन में जुटे है।

छापामारी में ट्रेन का ड्राईवर इंजन सहित पार्सल बोगी लेकर भागा:

वाणिज्य कर विभाग के एडिश्नल कमिश्नर एसपी सिंह के नेतृत्व में जंक्शन पर टैक्स चोरों की तलाश में बीते दिन छापेमारी की गई। अफसरों को सूचना मिली थी कि दिल्ली-बरेली पैसेंजर से लाखों की टैक्स चोरी का माल आ रहा था।

ट्रेन दोपरह 1:10 बजे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची तो अफसरों ने घेराबंदी कर ली। ट्रेन के रुकते ही ड्राइवर को पता चला कि वाणिज्य कर विभाग का छापा पड़ा है।

ऐसे में उसने तुरंत इंजन के साथ पार्सल बोगी को अलग किया तो उसे यार्ड की तरफ लेकर भाग गया। इस पर अफसरों ने रेलवे अफसरों के सामने सख्त नाराजगी जताई। कहा कि इस तरह राजकीय कार्य में बाधा डाली जा रही है।

कर चोरी का मामला:

इस मामले में जिन कर्मचारियों व अफसरों की मिलीभगत है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके कुछ मिनट बाद ही ड्राइवर इंजन के साथ पार्सल बोगी को लेकर प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंच गया।

अफसरों ने पार्सल बोगी खुलकर माल की जांच शुरू कर दी है। अफसर टैक्स चोरी के माल का आंकलन करने में जुटे है। जानकारी के मुताबिक इस तरह से वर्षों से करोड़ो का टैक्स चोरी किया जा रहा है .

Related posts

राजेश पर भाजपा की केन्द्रीय नेतृत्व की मुहर के बाद , मची है अबरार …….इस्तीफों का दौर जारी

Desk
2 years ago

जागरूकता के बाद वैक्सीनेशन के लिए पहँचे लोग,समाजसेवी अनुज यादव ने कैम्प लगवाकर कराया ग्रामीणों का वैक्सीनेशन।

Desk
3 years ago

केजीएमयू बना अखाड़ा: मारपीट के बाद हड़ताल और प्रदर्शन, मरीजों की मौत FIR

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version