Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एस.एस.डी आइडियल स्कूल के प्रिंसिपल पर लगे मारपीट के आरोप

उत्तर प्रदेश के मथुरा में ट्रान्सफर सर्टिफिकेट मांगे जाने पर छात्र की पिटाई कर दी गयी. मथुरा एस.एस.डी आइडियल स्कूल प्रिंसिपल पर इलज़ाम लगा है कि उसने छात्र और उसके पेरेंट्स के साथ हाथापाई करी है. पीड़ित महिला उषा जो कि महाविधा कॉलोनी निवासी है. एस.एस.डी आइडियल के प्रिंसिपल पर बच्चों को घर ले जा कर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

खबर के मुताबिक पीड़ित महिला उषा अपने बेटे मदन मोहन के साथ उसके स्कूल उसकी टीसी लेने गयी थी. पीड़िता ने बताया कि उसके दो बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं जहाँ उसके साथ स्कूल स्टाफ और स्कूल के प्रिंसिपल ने मारपीट की और टी सी देने से इनकार कर दिया. पीड़ित छात्र और उसकी मां उषा ने जब टीसी मांगी तब उसे स्कूल से धक्के मार कर भगा दिया गया और कहा गया कि ट्रान्सफर सर्टिफिकेट लेना है तो घर आना पड़ेगा.

पीड़ित उषा ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल ने घर पर उसके बेटे मदन मोहन को बुलाकर बुरी तरह से पीटा. उनकी टी.सी  लेने के लिए जब वह लोग स्कूल गए तो प्रिंसिपल ने उनको फटकार कर भगा दिया उसके बाद वह लोग कुसुम वाटिका स्थित उसके घर गए तो घर पर दोनों बच्चों के साथ मारपीट  की और जब महिला ने बच्चों को बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की मामले की तहरीर पीड़ित महिला द्वारा थाना हाईवे पर दे दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है स्कूल प्रशाशन की तरफ से इस मामले में कोई भी बोलने को तैयार नहीं है.

पीड़ित छात्र ने बताया कि एस.एस.डी आइडियल स्कूल में वह दसवीं का छात्र है और टीसी मांगने पर उसके और परिवार के साथ मारपीट की गयी. छात्र मदन मोहन को चेहरे, गले और पेट पर चोट ई हैं. मारपीट के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज़ करा दी गयी है. मथुरा एस.एस.डी आइडियल स्कूल के प्रिंसिपल पर लगे मारपीट के आरोप लगे हैं.

कैराना उपचुनाव: रालोद नेता चौधरी साहब सिंह होंगे भाजपा में शामिल

वाराणसी हादसा: UPRNN के एमडी राजन मित्तल किये गये बर्खास्त

Related posts

अयोध्या में रामायण मेला महोत्सव आज से

UPORG DESK 1
6 years ago

शिवपाल ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा, ‘बुजुर्गों का अपमान करने वालों का होगा सर्वनाश’

Shashank
6 years ago

अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन गावँ के पास हाइटेन्शन तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर पर लदे पुआल में आग लगने से सैकड़ों बोझ पुआल जला, ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर पाया काबू।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version