Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

देश का पहला ह्यूमनाइड रोबोट है MRI : मिलिंद राज

देश का पहला ह्यूमनाइड रोबोट है MRI : मिलिंद राज

देश का पहला ह्यूमनाइड रोबोट है MRI : मिलिंद राज

देश का पहला ह्यूमनाइड रोबोट बनाया है लखनऊ के मिलिंद राज ने। यह रोबोट बिलकुल इंसानों की तरह काम करता है। यह एक ऐसा रोबोट है जो इंसान के मोशन्स को आंखों की रेटिना से पढ़ सकता है। इंफ्रारेड के द्वारा आपको स्कैन करके पहचान लेगा। यह लाखों के भीड़ में भी आपको पहचान लेगा। इतना ही नहीं यह एक साथ लाखों लोगों का फेस रीड कर सकता है। यदि आप इससे छः महीने के बाद भी मिलेंगे तो यह आपको आसानी से पहचान लेगा। आप इस रोबोट से कुछ भी पूछ सकते हैं और आपका जवाब यह तुरंत देगा। यह कहना है लखनऊ के गोमतीनगर के मिलिंद राज का।

बताते चलें के एपीजे अब्दुल कलाम दिसम्बर 2014 को लखनऊ एक कालेज कार्यक्रम में शिरकत करने आए हुए थे। जहां मिलिंद ने अपने बनाए हुए एक इण्डियन हाॅक ड्रोन को दिखाया था। ड्रोन को देखने के बाद अब्दुल कलाम ने मिलिंद की जमकर तारीफ की थी और कहा था यह लड़का देश का नाम रौशन करेगा। इस दौरान उन्होंने मिंलिद को बधाई भी दी थी। मिलिंद ने अपने बनाए हुए इस रोबोट को पेटेंट कराने के लिए अप्लाई कर दिया है।

इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे योगी

लाॅ की पढ़ाई किए मिलिंद से जब पूछा गया कि आपने तो इंजीनियरिंग नहीं की तो फिर रोबोट बनाना कैसे सीखा तो इस सवाल के जवाब में मिलिंद ने कहा कि कागजों से सपने नहीं है, अगर हौंसला और खुद पर विश्वास हो तो कोई भी काम आप कर सकते हैं।

तीन भाषाओं में बात करता है रोबोट

मिलिंद राज इन्वेंशन नाम से बना यह रोबोट तीन भाषाओं का जानकार है। यह रोबोट तीन भाषाओ में बात कर सकता है, जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी व संस्कृत है। जल्द ही ये रोबोट उर्दू भी बोलेगा।

इन्वेस्टर्स समिट में प्रदर्षित किया जाएगा रोबोट

मिलिंद इस रोबोट को एमआरआई नाम से पुकारते है जिसका मतलब मिलिंद राज इन्वेशन है। मिलिंद ने बताया कि इस रोबोट को इन्वेस्टर्स समिट में प्रदर्षित करने के लिए कहा गया है।

रायबरेली का लाल आलू इन्वेस्टर्स मीट में : #UPinvestorsSummit2018

Related posts

Special Story:- सावन के पहले दिन से गुंजायमान हुए शिवालय ।

Desk
2 years ago

अखिलेश यादव की उन्नाव में जनसभा, कानपुर में संयुक्त जनसभा!

Divyang Dixit
7 years ago

गृह मंत्री बोले, ‘भारत की संस्कृति सदैव वसुधैव कुटुम्बकम रही है’!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version