Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

किसानों को समर्पित है प्रदेश सरकार – सूर्य प्रताप शाही।

the-state-government-is-dedicated-to-the-farmers-surya-pratap-shahi

the-state-government-is-dedicated-to-the-farmers-surya-pratap-shahi

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया,किसानों को समर्पित है प्रदेश सरकार – सूर्य प्रताप शाही।

the-state-government-is-dedicated-to-the-farmers-surya-pratap-shahi

उन्नाव: कृषि विज्ञान केंद्र धौरा उन्नाव में राष्ट्रीय कृषि विकास योजन के अंतर्गत स्थापित पशु चारा भंडार, इम्प्लीमेंट शेड, पाली हाउस, नेट हाउस, कम लागत प्याज व लहसुन भंडार गृह, सोलर पंप, मूल्य संवर्धन इकाई में विभिन्न मशीनो, कृषि यंत्रों, पशुपालन संबधित यंत्रों, फौवारा एवं टपक सिचाई विधि का लोकार्पण एवं भव्य किसान मेला, कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि शिक्षा एव अनुसन्धान मंत्री सूर्य प्रताप शाही, विशेष अतिथि के रूप में डा यू. एस. गौतम, भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली, विधायक मोहान ब्रजेश रावत , रमेश कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता, उच्च न्यायालय लखनऊ, मोहित कुमार सिंह, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र धौरा, उन्नाव एवं अन्य अतिथि डा आर के एस चौहान, पूर्व निदेशक कृषि, डा बी.पी. सिंह, पूर्व निदेशक कृषि, डा डी. पी. सिंह, सयुंक निदेशक कृषि, डा वाई. पी. सिंह, उप-निदेशक कृषि, डा ज्ञान प्रकाश सिंह, उप-निदेशक, क्षेत्रीय केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, लखनऊ, उप-जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी, हसनगंज तहसील, डा मुकुल तिवारी, उप-निदेशक कृषि, उन्नाव, कुलदीप मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी, उन्नाव के साथ साथ जनपद के कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण एवं अन्य विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित हुए।

the-state-government-is-dedicated-to-the-farmers-surya-pratap-shahi

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सर्वप्रथम दुधू दादा गौशाला का भ्रमण किया तथा साथ ही गौवंशों को गुड व हरा चारा भी खिलाया और गौशाला के गौवंशों के चारे, साफ़ सफाई एवं आवश्यक की व्यवस्थायों का उचित ध्यान रखने के लिए दिशा निर्देश किये| तद्पश्चात मुख्य अतिथि ने कृषि विज्ञान केंद्र के राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित पशु चारा भंडार गृह, पशु सम्बन्धी यंत्रो, कृषि यंत्रो एवं इम्प्लीमेंट शेड का लोकार्पण तथा विभिन्न मशीनों के बारे में विस्तृत चर्चा की।उसके पश्चात मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कृषि विज्ञान केंद्र के अन्य इकाईओं के लोकार्पण के पूर्व परली प्रबंधन करते हुए सुपर सीडर द्वारा बोई गयी गेहू की फसल तथा फौवारी सिचाई विधि अवलोकन किया| गृह विज्ञान विभाग में माननीय कृषि मंत्री जी ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत स्थापित विभिन्न मूल्य संवर्धन करने वाली मशीनों का अवलोकन किया तथा महिला शशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु अपने विचार ब्यक्त किये।

 

तदउपरांत मधुमक्खी पालन इकाई तथा वर्मी कम्पोस्ट इकाई का अवलोकन करते हुए किसानों के कृषि प्रणाली में अंगीकरण करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए| इसी क्रम में पाली हाउस, नेट हाउस, ग्रीन हाउस, कम लागत प्याज व लहसुन भंडार गृह एवं सोलर पंप का लोकार्पण किया। तद्पश्चात माननीय मंत्री जी ने भव्य किसान मेला का शुभारंभ गौमाता व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण करके दीप प्रज्वलित किया।

 

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित डा यू. एस. गौतम, भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, नई दिल्ली ने अपने विचार रखे एवं केंद्र की योजनाओं के बारें में बताया। मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में चर्चा की कार्यक्रम में 800 से अधिक कृषक एवं कृषक महिलायों ने प्रतिभाग किया साथ ही अनुसूचित जाति उप-जाति योजना के अंतर्गत किचन गार्डनिंग टूल एवं वर्मी कम्पोस्ट इकाई को चयनित कृषक महिलाओं को मुख्य अथिथि के द्वारा दिलाई गयी| इसी क्रम एवं कृषि विभाग उन्नाव द्वारा किसान उत्पादन समूह को फार्म मशीनरी बैंक की चाभी एवं विभन्न योजनों के प्रमाण पत्र वितरित किये गये|

 

इसके पश्चात मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन कर सभी स्टालों का अवलोकन किया गया| प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों एवं कंपनियों द्वारा 50 से अधिक स्टाल लगाये गये थे| कार्यक्रम का समापन केंद्र के अध्यक्ष मोहित कुमार सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करके किया गया| उक्त कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड डा ए.के. सिंह, डा अर्चना सिंह, रतना सहाय, डा धीरज कुमार तिवारी, इंजी रमेश चन्द्र मौर्या, सुनील सिंह, डा जय कुमार यादव, डा विनीता सिंह, शांतनु सिंह एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे|

Report:- Sumit

Related posts

आगरा:स्कूल में छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला

UP ORG Desk
5 years ago

राष्ट्रपति के घर में नहीं मिली थी ‘एंट्री’, अब पहुंचेंगे ‘शान’ से!

Divyang Dixit
7 years ago

योगी सरकार के महिला सुरक्षा के दावे फेल, जालौन में हुआ गैंगरेप!

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version