पुलिस भर्ती परीक्षा के तीन सॉल्वर गैंग के सदस्य गिरफ्तार

  • मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान 3 मुन्ना भाई दबाचे |
  • थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के एक सेंटर से किये गए मुन्ना भाई गिरफ्तार |
  • गिरोह का एक सदस्य फरार |
  • पकड़े गये सॉल्वर गैंग के सदस्यों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में सामग्री की बरामद |
  • पकड़े गए अरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन , 13 एडमिट कार्ड, 3 आधार कार्ड, 2 पेन कार्ड, 3 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 वर्ना कार, 16800 रुपये की नकदी की बरामद |
  • सॉल्वर गैंग के खिलाफ पुलिस और एसटीएफ के अभियान जारी |
पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान तीन मुन्नाभाई गिरफ्तार
  • उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में होने वाली परीक्षाओं को लेकर हमेशा कोई न कोई अड़चन आकर खड़ी हो जाती है
  • प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या सॉल्वर गैंग है जो भोले भाले अभ्यर्थियों से पास कराने की एवज में मोटी रकम ऐंठ लेते हैं
  • और उसके बाद उनके नाम पर किसी सॉल्वड को बैठाकर परीक्षा दिलवा देते हैं इसी गैंग की धर पकड़ को लेकर एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है
  • जनपद मुजफ्फरनगर की बात करें तो यहां पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जाल बिछाकर सॉल्वड के तीन मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है
पुलिस ने जिनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामग्री बरामद की है
  • इस गैंग का एक सदस्य पुलिस की पकड़ से बाहर है पुलिस और एसटीएफ का अभियान जनपद में अभी भी जारी है
  •  दरअसल उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश पुलिस भारती के लिए 27 और 28 जनवरी को भर्ती परीक्षा निर्धारित की गई थी
  • जो प्रदेश के विभिन्न जनपदों के विभिन्न सैंटरो पर की जा रही है
  • मगर उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी
 कई जनपदों में भर्ती परीक्षा को लेकर सॉल्वर गैंग के सदस्य सक्रिय है
  • इसी को लेकर एसटीएफ ने जाल बिछाया जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर में एसटीएफ
  • और थाना नगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर रुड़की रोड स्थित
  • स्थित एक इंटर कॉलेज के पास से सॉल्वड गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है
  • जिसमें एक मोदीपुरम निवासी मनीष राणा दूसरा सॉल्वर सोहनवीर उर्फ़ सोनू निवासी भावनपुर मेरठ और तीसरा दीपक राठी निवासी भावनपुर को गिरफ्तार किया है
  • पुलिस ने पकड़े गए तीनों मुन्ना भाइयों के कब्जे से भारी मात्रा में परीक्षा से जुड़ी सामग्री बरामद की है
  • जिसमें 5 मोबाइल फोन, 13 एडमिट कार्ड , तीन आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड , 3 ड्राइविंग लाइसेंस , एक वरना कार और 16800 रुपये की नकदी बरामद की है
  • जबकि पुलिस एक फरार शोल्वर इरशाद की गिरफ्तारी के लिए प्रयास में है
  • पुलिस के अनुसार आरोपी भोले भाले अभ्यर्थियों को अपने जाल में फंसाते हैं और उनसे मोटी रकम वसूलते हैं

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें