6 दिसंबर  मंगलवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वांण दिवस मनाया जायेगा। एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने बताया इस कार्यक्रम के तहत डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्मारक स्थल पार्क गोमतीनगर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धाॅजलि/पुष्पजंलि किया जायेगा। इसलिए यातायात में बदलाव किया गया है।

ऐसा होगा यातायात डायवर्जन

  • गोमतीनगर की तरफ से आने वाले यातायात अम्बेडकर उद्यान चौराहे से सामाजिक प्रतीक स्थल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात डिगडिगा चौराहा, समता मूलक होकर अपने गंतव्य होकर जा सकेगा।
  • हजरतगंज की तरफ से आने वाला यातायात गाॅधी सेतु (1090) चौराहे से सामाजिक प्रतीक स्थल, अम्बेडकर उद्यान की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात समता मूलक, डिगडिगा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • समता मूलक चौराहे से सामान्य यातायात सामाजिक प्रतीक स्थल चौराहा या ताज होटल के सामने से अम्बेडकर उद्यान की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गाॅधी सेतु या डिगडिगा चौराहा हो कर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • अम्बेडकर उद्यान चौराहा से सामाजिक प्रतीक स्थल पुल के नीचे से सामाजिक प्रतीक स्थल चौराहा के मध्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।

छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

  • एलडीए/आरबीआई सड़क पर किनारे-किनारे सांसद/विधायक/क्वाडीनेटरगण व अन्य सभी छोटे वाहन

बड़े वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

  • जनेश्वर मिश्र पार्क तिराहे से सहारा शहर ओबर ब्रिज के नीचे से होते हुए गेट न0 6 तक सड़क के किनारे-किनारे- बीकेटी, इटौजा, फैजाबाद रोड, जीटीआई की तरफ से आने वाले बड़े वाहन गोमती नगर ओवर ब्रिज, डिगडिगा चैराहे से वायें डिगडिगा चौराहा से अम्बेडकर उद्यान चौराहे से सीधे सहारा शहर तिराहा, सहारा शहर (अवध स्कूल) चौराहा से दाहिने ओबर ब्रिज पार कर जनेश्वर मिश्र पार्क तिराहे से बाये मुडकर सडक के किनारे-किनारे पार्क होगें।
  • दयाल पैराडाइज चौराहे से विपुल खण्ड 6 से सहारा शहर के पीछे विशेष सुरक्षा वाहिनी तक सड़क के किनारे-किनारे- गोसाईगंज, मोहनलालगंज,सरोजनीनगर की तरफ से आने वाले बड़ें वाहन शहीद पथ होते हुए जीवन प्लाजा हुसेडिया चौराहे से नीचे उतर कर दयाल पैराडाइज चौराहा से आगे सड़क किनारे-किनारे पार्क होगें।
  • समतामूलक चौराहे से वायें बन्धे के किनारे-किनारे- मलिहाबाद/हरदोई रोड की तरफ से आने वाले बड़ें वाहन क्लार्क अवध, चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, बैकुण्ठधाम तिराहा, गोमती बैराज पार कर समतामूलक चौराहे से वायें बन्धे के किनारे-किनारे पार्क होगें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें