Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

KKC छात्रसंघ के संस्थापक एवं सपा नेता के पिता की 68वीं जयंती आज

जय नारायण पीजी कालेज (केकेसी) के संस्थापक एवं प्रथम छात्र संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह की आज 68वीं जयंती है। जिसके उपलक्ष्य में परिवार के सदस्यों ने उनके मूर्ति को माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर परिवार के सदस्यों के साथ साथ छात्र शुभचिंतक एवं कालेज के शिक्षकों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। इस मौके पर सपा नेता अंशुमान सिंह ने अपने पिता को याद करते हुए उनके कार्यों को बताया। वहीं उनके भाई एसपी सिंह ने कहा कि उन्होंने केकेसी की स्थापना कर छात्र जीवन को एक उच्च स्तर पर ले जाने का सार्थक प्रयास किया। जिसके बदौलत आज हजारों छात्र का भविष्य केकेसी में संवर रहा है। इस मौके पर पुत्र डॉ आशुतोष सिंह, आशीष सिंह, अमित सिंह, पुत्री पूजा सिंह साथ ही अभिषेक सिंह, सौरभ सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

बता दें कि आज दो बड़ी सख्सियत की डा. राम मनोहर लोहिया एवं केकेसी के संस्थापक वीरेन्द्र प्रताप सिंह की जयंती है। वहीं दूसरी तरफ आज अजादी की लड़ाई लड़ने वाले तीन नौजवान शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव, जो देश के लिए अपनी कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटे, उनकी भी आज जयंती है। जिनके याद में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने किया था स्व0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह मार्ग का उद्घाटन

बता दें कि जय नारायण पीजी कालेज के छात्र संघ के प्रयासों से स्व0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह मार्ग का निर्माण कराया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने 14 दिसम्बर 1989 में किया था। वहीं 1 अक्टूबर 1989 को वीरेन्द्र प्रताप सिंह के प्रतिमा का अनावरण किया गया था। जिसे उत्तर प्रदेष के तात्कालिक सहकारिता मंत्री अरूण कुमार सिंह मुन्ना द्वारा किया गया था। यह मूर्ति स्व वीरेन्द्र प्रताप सिंह मेमोरियल सोसाइटी लखनऊ के सौजन्य से लगाया गया था।

Related posts

ग्रह कलेश के चलते हैं युवती ने अलीगढ़ से बरेली जा रही पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, डिबाई रेलवे स्टेशन के पास की घटना.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

जिला महिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कठुआ और उन्नाव में हुए बच्चियों के साथ बलात्कार के विरोध में निकाली रैली  और कठोर कानून बनाए जाने की मांग की।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

मेरठ: SSP अखिलेश कुमार ने समय पर फरियादियों की समस्या के निस्तारण का दिया निर्देश

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version