Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चंदौली: वाराणसी के पार्षद की हत्या करने आए दो बदमाश गिरफ्तार

Chandauli: Two Criminals Arrested for Varanasi Parshad Murder Criminals Arrested

Chandauli: Two Criminals Arrested for Varanasi Parshad Murder

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला की पुलिस ने वाराणसी के दारानगर पार्षद मनोज यादव की हत्या की सुपारी लेने वाले बाबर गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार को हल्की मुठभेड़ में पीडीडीयूनगर के शास्त्रीनगर कालोनी मोड़ के पास से धर दबोचा। बदमाशों को सूचना थी कि पार्षद सपा की साइिकल रैली में आए हैं। उनके पास से पार्षद की फोटो, साइकिल रैली का रूट नक्शा, दो पिस्टल, आठ कारतूस, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। दोनों बदमाश कुशीनगर जिले के जवहीं नरेंद्र थाना तरिया सुजान के निवासी हैं। इस गैंग का संचालन देवरिया जेल में बंद अजय करता है।

पुलिस अधीक्षक चंदौली संतोष कुमार सिंह के अनुसार, बमदाश सिट्टू उर्फ नंदकिशोर सिंह, कमलेश को जेल में बंद बाबर गैंग के सरगना अजय यादव ने बकायदा सपा की साइकिल रैली का रूट नक्शा व पार्षद की फोटो मोबाइल पर भेजा था। हत्या की सुपारी के लिए तीन लाख रुपये भी दे दिए गए थे। बदमाशों को वाराणसी में सुबह एक बाइक और दो पिस्टल उपलब्ध कराई गई। निर्देश था कि पीडीडीयू नगर से जैसे ही रैली आगे बढ़े मौका देख पार्षद की हत्या कर दी जाए। रैली में उमड़ी भीड़ के कारण पुलिस ने सुरक्षा के खासे इंतजाम किए थे। वहीं पुलिस को सुबह की भनक लग गई थी कि साइकिल रैली में पार्षद के साथ अनहोनी होनी है।

साइकिल रैली जैसे ही सपा कार्यालय के पास पहुंची, पुृलिस टीम ने वाहन जाच शुरू कर दी। जाच के दौरान एक बाइक पर सवार दोनों बदमाश पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो शास्त्री कालोनी मोड़ के पास बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस कर्मियों बचते हुए तेजी के साथ उनकी बाइक को ओवरटेक किया और दोनों को गिरफ8तार कर लिया। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने पुलिस से सारा राज उगल दिया। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।

Related posts

संतकबीरनगर: छात्रों पर किया गया जानलेवा हमला

UP ORG Desk
5 years ago

फिर हुई सुरक्षा में चूक, सुखोई के सामने आया था यह कुत्ता!

Sudhir Kumar
8 years ago

Webinar on National Integration and Nation Building on 14 August 2021

Desk
3 years ago
Exit mobile version