Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव रेप केस: पीड़ित परिवार को पुलिस ने होटल में किया था नजरबंद

Unnao Rape Case: Police Made mortgage to victim Family in hotel

Unnao Rape Case: Police Made mortgage to victim Family in hotel

उन्नाव रेप केस में बुधवार को बलात्कार पीड़िता ने खुद को अपने परिवार के साथ एक होटल में बंधक बनाने का आरोप लगाया। पीड़िता का आरोप है कि मंगलवार शाम को उसे नजरबन्द किया गया था। बुधवार तक उसे पानी तक नहीं मिला। आरोप है कि उसकी सुरक्षा में जो पुलिसकर्मी लगाए गए थे उन्होंने पानी तक नहीं पीने दिया। पीड़िता ने मीडिया को बताया कि जब वह पानी मांगती तो सुरक्षाकर्मी कह रहे थे कि पानी लाकर पियो, अपनी बोतल लाओ और भर के पी लो। जब वह बाहर निकलती तो उसे अंदर ही कैद कर दी गई। पीड़िता का आरोप है कि वह अपने परिवार के साथ सीएम योगी से मिलने जा रही थी तो जिला प्रशासन ने पुलिस से कहकर उसे होटल में कैद करवा दिया। हालांकि इस मामले में सच्चाई कितनी है इसकी पुलिस जांच कर रही है।

माखी पहुंची एसआईटी की टीम

उधर बुधवार सुबह माखी थाना एसआईटी की टीम भी पहुंची। एसआईटी की टीम ने साक्ष्य एकत्र किये और कई लोगों से पूछताछ की। होटल से ही पीड़ित परिवार को भी पुलिस अपने साथ लेकर माखी पहुंची थी। यहां सभी से पूछताछ की गई। वहीं इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाने के लिए आरोपी विधायक कुलदीप की पत्नी संगीता सिंह सेंगर, बहन रत्ना सिंह सेंगर अपने समर्थकों के साथ डीजीपी मुख्यालय पहुंची। विधायक की पत्नी ने इंसाफ की गुहार लगाई।

मेरे पति को इंसाफ चाहिए

संगीता ने मीडिया के सामने रोते हुए कहा कि मीडिया एकतरफा दिखा रहा है। अगर कोई लड़की मुंह में कपड़ा बांधकर किसी के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगा देगी तो वह बलात्कारी नहीं हो जायेगा। लेकिन मीडिया मेरे पति को बलात्कारी कह रही है। उन्होंने कहा कि मेरे पति को इंसाफ मिलना चाहिए। वहीं रेप के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बहन रत्ना सिंह सेंगर ने कहा कि पीड़ित लड़की और उसके परिवार का नार्को टेस्ट करवाया जाये। लड़की पूरी तरह से झूठ बोल रही है।

नशा करती है रेप का आरोप लगाने वाली लड़की

वहीं शशि सिंह ने मीडिया के सामने बयान दिया कि लड़की नशा करती है। वह शराब, सिगरेट सब पीती है। विपक्ष का इस मामले में हाथ है। उसने मेरे बेटे पर भी रेप का आरोप लगाया था। इसके परिवार का ये धंधा हो गया है कि मुआवजे के लिए किसी पर भी बलात्कार का आरोप लगा दो। शशि ने कहा कि इस घटना की किसी दूसरी एजेंसी से जांच करवा ली जाये तो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस लड़की ने कई लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है। मामले में निष्पक्ष जांच बहुत जरुरी है।

एडीजी जोन राजीव कृष्णा माखी गांव पहुंचे

इस मामले में गृहमंत्रालय की भी सीधी नजर बनी हुई है। मुख्यमंत्री स्वयं इस केस की निगरानी कर रहे हैं। मंगलवार को डीआईजी जेल लव कुमार भी जेल गए थे उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। बुधवार को एडीजी जोन राजीव कृष्णा एसआईटी टीम के साथ माखी गांव पहुंचे। एडीजी ने पीड़ित परिवार से बातचीत की।

भाजपा विधायक के समर्थकों का हंगामा

वहीं माखी क्षेत्र में सैकड़ों की तादात में भाजपा विधायक ने भीड़ इकठ्ठा करके अपने समर्थकों को भेजा। विधायक के समर्थक माखी गांव पहुंचे और जांच को प्रभावित करने के लिए नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस सिर्फ तमाशा देखती रही। पुलिस भीड़ को काबू करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन भाजपा समर्थक पुलिस के साथ धक्कामुक्की करते हुए गांव पहुँच रहे थे।

गौरतलब है कि रेप पीड़िता का चाचा 19 जनवरी से सोशल मीडिया पर इंसाफ की गुहार लगा रहा था। लेकिन पूरी दुनिया में सोशल मीडिया (ट्विटर) पर खूब सुर्खियां बटोरने वाली यूपी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता के परिवार का कहना है कि अगर पुलिस ने तीन महीने पहले कार्रवाई की होती तो उनके परिवार का मुखिया जिंदा होता।

हालांकि पुलिस की लचर कार्रवाई के चलते पिछली 3 अप्रैल को पुलिस की निगरानी में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह और उसके गुर्गों ने पीड़िता के पिता और चाचा को बुरी तरह पीटा था। पुलिस ने इस मामले में गंभीर रूप से घायल पीड़िता के पिता को जेल भेज दिया था। इसके बाद पीड़िता ने पिछली 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास के बाहर पूरे परिवार के साथ आत्मदाह का प्रयास किया।

इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया तब तक जेल में हिरासत के दौरान रेप पीड़िता के पिता की 9 अप्रैल को मौत हो गई। तब मामले ने राष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ लिया। इस मामले में सीएम योगी के निर्देश के बाद थाना प्रभारी माखी सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिस ने इस केस में चार लोगों को गिरफ्तार किया। मंगलवार सुबह लखनऊ क्राइम ब्रांच ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर पुलिस ने सुरक्षा के बीच पीड़िता के परिवार का अंतिम संस्कार करवा दिया। जिलाधिकारी उन्नाव ने पीड़ित परिवार को मिलने के लिए बुलाया था। वहीं पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच के लिए भी पीआईएल दाखिल की है।

मंगलवार को एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि उन्नाव गैंगरेप केस में यूपी सरकार ने SIT का गठन किया है। इस मामले में भाजपा विधायक से भी पूछताछ होगी। वहीं पीड़ित लड़की के पिता की संदिग्ध हालत में मौत के बाद प्रमुख सचिव गृह ने पुलिस को फटकार लगाते हुए मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की। जेल में विधायक की दखल का खुलासा हुआ है। विधायक कुलदीप सिंह का रिश्तेदार है जेल में सप्लायर है। सप्लायर के पास जेल में राशन, सब्जी सप्लाई का ठेका है। बताया जा रहा है कि सप्लायर से भी पूछताछ होगी।

ये भी पढ़ें- बलात्कार के आरोपी विधायक की पत्नी डीजीपी से मिली, मांगा इंसाफ

ये भी पढ़ें- अमित शाह का ‘यूपी मंथन’ : मंत्रियों में बढ़ी टेंशन, ‘परिक्रमा’ में जुटे

ये भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप केस: भाजपा विधायक का भाई अतुल सिंह गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- #उन्नावगैंगरेप: सीएम के निर्देश के बाद 6 पुलिसकर्मी निलंबित

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने अपने चहेते विधायक को बचाने के लिए नहीं होने दी कार्रवाई

ये भी पढ़ें- लोहिया पथ पर डिवाइडर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, एक की मौत 3 घायल

ये भी पढ़ें- रेप पीड़िता ने पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें-  सपा कार्यकर्ताओं की गुंडई: युवक को पार्टी कार्यालय के पास बुरी तरह पीटा

Related posts

बोर्ड परीक्षा के लिए आधार अनिवार्य किये जाने से अभिभावक परेशान

Kamal Tiwari
7 years ago

नहर में पानी नहीं आने किसान परेशान, खेतों में पड़ीं दरारें

Sudhir Kumar
6 years ago

बरेली: जया बच्चन के अलावा ये “पुरुष” रखता है BIG B के लिए करवाचौथ का व्रत

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version