उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के बीच सभी राजनीतिक दल व्यस्त हैं, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत पहला और दूसरा चरण क्रमशः 22 और 26 नवम्बर को आयोजित किये गए थे, इसी क्रम में बुधवार 29 नवम्बर को निकाय चुनाव के तीसरे चरण के तहत सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. कई जगहों पर मतदाता सूची में नाम न होने के कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा है तो कई जगहों पर हंगामा भी देखने को मिला है
.
12 बजे तक % मतदान
- एटा 30.69%
- औरैया 28.28%
- कन्नौज 30.05%
- कुशीनगर 31.01 %
- कानपुर देहात 28.40%
- चन्दौली 27.33%
- जौनपुर 26.44%
- झांसी 26.14%
- फतेहपुर 26.77%
- फिरोज़ाबाद 20.24%
- बरेली 24.64%
- बुलंदशहर 30.45%
- बलरामपुर 28.02%
- बागपत 29.36%
- बाराबंकी 30.08%
- मऊ 25.92%
- मुरादाबाद 22.98%
- महराजगंज 27.75%
- महोबा 32.17%
- मिर्जापुर 24.51%
- रायबरेली 25.34%
- लखीमपुर खीरी 28.87%
- सम्भल 26.05%
- सहारनपुर 32.3
- सिद्धार्थ नगर 24.36%
- सीतापुर 29.26%
एटा में सपा-भाजपा के बीच पथराव:
- बुधवार को निकाय चुनाव के तीसरे चरण के तहत 26 जिलों में मतदान शुरू हो गया है.
- निकाय चुनाव के बीच एटा जिले में दो पक्षों के बीच पथराव हो गया है.
- यह दोनों पक्ष भाजपा और सपा के बताये जा रहे हैं.
- सूत्रों के मुताबिक, सपा-भाजपा में मतदाताओं को पैसे बांटने की सूचना पर पथराव हुआ.
- सपा-भाजपा दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगा रहे हैं.
- यह मामला एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के कस्बे का बताया जा रहा है.