Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी सरकार वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए नामी-गिरामी हस्तियों की लेगी मदद

Chief Minister Yogi Adityanath

Chief Minister Yogi Adityanath

यूपी सरकार वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए नामी-गिरामी हस्तियों की लेगी मदद

टीकाकरण अभियान में यूपी ने जून में तय लक्ष्य को 6 दिन पहले ही हासिल कर लिया है. 30 जून तक प्रदेश में 1 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था.
यूपी में अब तक 2 करोड़ 89 लाख टीके की डोज लगाई जा चुकी है.
अब यूपी की योगी सरकार टीकाकरण कैंपेने को और अधिक रफ्तार देने के लिए सिनेमा और टीवी कलाकारों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों का भी सहयोग लेगी.

हस्तियां लोगों से करेंगी वैक्सीनेशन के लिए अपील

यह सभी लोग ऐसे होंगे जिनकी अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान और प्रतिष्ठान होगी. जिनके सुझाव और अपील का समाज के विभिन्न वर्गों पर प्रभाव होगा. यह सब आम लोगों को विशेषकर युवाओं को कोरोना के टीके लगाने के लिए अपील करेंगे.

सिनेमा और टीवी में ब्रेक के दौरान चलेंगे विज्ञापन

ऐसे लोगों की अपील सिनेमा हॉल में और टीवी पर ब्रेक के दौरान प्रसारित की जाएगी. साथ ही इनकी होर्डिंग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी लगाई जाएगी, जिन पर लोगों से टीका लगवाने की अपील होगी. सरकार का मानना है कि सिनेमा और टीवी कलाकारों का समाज पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और इससे लोग टीका लगवाने के लिए आगे आएंगे.

6 दिन पूर्व ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया गया- सीएम योगी

इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 6 दिन पूर्व ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया गया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने जून माह में एक करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया था. नियोजित प्रयासों से आज 6 दिन पूर्व ही यह लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया. अब तक 02.89 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं. आप भी अविलंब लगवाएं “टीका जीत का
इसके अलावा सीएम योगी ने देश के कई राज्यों में कोविड के नए वैरिएंट “डेल्टा प्लस” के मरीज सामने आने के बाद अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्‍होंने राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्शदाता समिति से बातचीत कर इसके लिए आवश्यक रणनीति बनाने को कहा है. सरकार ने कोविड की तीसरी लहर की आशंका देखते हुए सभी जरूरी प्रयास जल्‍द पूरे करने के निर्देश दिए हैं.
Report- Hriday

Related posts

एससी-एससी एक्ट के बदलाव के विरोध में प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक किया जाम, राजधानी एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां रोकी गई, रेलवे ट्रैक पर पथराव भी किया गया, सैकड़ों की तादात में ट्रैक पर बैठे है प्रदर्शनकारी, पुलिस, प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के लिए सभी तैयारियां पूरी

Shambhavi
7 years ago

सुपर काप SP अजय साहनी का सम्मान समारोह, DIG विजय भूषण रहे मुख्य अतिथि, सरायमीर इलाके की जनता ने अपराध नियन्त्रण के लिये किया सम्मान, अपराधियों पर एक्सन और आम जनता मे शान्ति के लिये हुआ सम्मान, इलाके के सैकड़ों गांव की जनता ने एसपी साहनी के कार्यो को सराहा, एक इमानदार और दिलेर एस पी है साहनि- DIG विजय भूषण, जनता का सम्मान मेरी ड्यूटी का प्रतिफल-अजय साहनी, अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी- साहनी, जनता के अमन चैन से खिलवाड़ करने वालों नहीं होंगे बरदास्त- साहनी, पब्लिक गर्ल्स डिग्री कालेज मे हो रहा भव्य सम्मान समारोह.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version